{“_id”:”67eec3de557bd1a7760563e4″,”slug”:”151-grams-of-heroin-recovered-from-car-two-accused-arrested-sirsa-news-c-128-1-svns1027-135754-2025-04-03″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कार से 151 ग्राम हेरोइन हुई बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 03 Apr 2025 10:52 PM IST
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट ने बुधवार रात को फ्रेंड्स कॉलोनी के पास एक कार से 151 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने कार सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के हिजरावां कलां निवासी लखवीर सिंह उर्फ सोनी व काठ मंडी निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई। आरोपी लखवीर सिंह के खिलाफ हरियाणा पंजाब व राजस्थान में तस्करी, शस्त्र अधिनियम, अपहरण, कुकर्म के केस दर्ज हैं। एचएनसीबी सिरसा यूनिट प्रभारी सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा यूनिट एएसआई गुरलाल सिंह नेतृत्व में हिसार रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान फ्रेंड्स कॉलोनी के पास बिना नंबर की कार खड़ी मिली। कार के पास ही दो युवक खड़े थे। पुलिस की देखकर दोनों युवक कार में बैठ गए और स्टार्ट कर भागने की कोशिश करने लगे। टीम ने कार को घेर कर दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने कार की तलाशी ली तो 151 ग्राम हेरोइन मिली।
सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह का कहना है कि बरामद हेरोइन की कीमत करीब 30 लाख रुपये हैं। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाना में केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: कार से 151 ग्राम हेरोइन हुई बरामद, दो आरोपी गिरफ्तार