in

Sirsa News: कार से प्रतिबंधित 30600 गोलियां व कैप्सूल बरामद, स्टोर पर करने जा रहा था सप्लाई Latest Haryana News

Sirsa News: कार से प्रतिबंधित 30600 गोलियां व कैप्सूल बरामद, स्टोर पर करने जा रहा था सप्लाई Latest Haryana News

[ad_1]


 आरोपी के साथ मेडिकल स्टोर पर मौजूद पुलिस व ड्रग्स विभाग की टीम। संवाद। 

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। सीआईए कालांवाली ने वीरवार को तारुआणा रोड पर एक कार से प्रतिबंधित दवा की 30600 गोलियां व कैप्सूल बरामद किए। यह खेप मंडी कालांवाली में लाइफ केयर फार्मेसी मेडिकल सप्लाई की जानी थी। इसके बाद सीआईए ड्रग इंस्पेक्टर के साथ लाइफ केयर फार्मेसी पर छापा मारा। इस दौरान स्टोर से भी प्रतिबंधित 600 गोलियां व कैप्सूल बरामद किए। इसके बाद टीम ने उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।

निरीक्षक विरेंद्र सिंह ने बताया कि एसआई महेंद सिंह अपनी टीम के साथ गश्त के दौरान तारुआणा रोड नजदीक फ्लाईओवर के पास मौजूद थे। इस दौरान गांव तारुआणा की तरफ से एक कार आती दिखाई दी। टीम ने कार को रुकने का इशारा किया। चालक ने कार रोक ली। पूछताछ में चालक ने अपना नाम गुरदीप सिंह गिल निवासी गांव सुखचैन बताया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पिछली सीट पर रखे एक कार्टून में 90 डिब्बे यानी 27000 प्रेगाबालीन व सिग्नेचर कैप्सूल और 12 डिब्बे यानी 3600 टेपेंटाडोल गोलियां बरामद हुईं। चालक गुरदीप सिंह ने बताया कि वह यह दवा जगदीप सिंह निवासी मिर्जा आणा पंजाब के मंडी कालांवाली में स्थित लाइफ केयर फार्मेसी मेडिकल पर देने जा रहा है।

पुलिस की टीम कार चालक को लाइफ केयर फार्मेसी लेकर पहुंची। इस दौरान एसआई ने ड्रग इंस्पेक्टर सिरसा को मौके पर बुलाया। ड्रग इंस्पेक्टर को उक्त कैप्सूल व गोलियां पेश की। इसके बाद लाइफ केयर फार्मेसी का निरीक्षण किया तो तलाशी में प्रतिबंधित 600 गोलियां बरामद हुई। इस आधार पर कार्रवाई टीम ने करते हुए मेडिकल स्टोर का सील कर दिया गया।

[ad_2]
Sirsa News: कार से प्रतिबंधित 30600 गोलियां व कैप्सूल बरामद, स्टोर पर करने जा रहा था सप्लाई

Fatehabad News: क्रेडिट कार्ड के नाम पर साढ़े 24 हजार ठगे  Haryana Circle News

Fatehabad News: क्रेडिट कार्ड के नाम पर साढ़े 24 हजार ठगे Haryana Circle News

छात्र अंशदीप का मॉडल राज्यस्तर पर रहा द्वितीय : सीढ़ी की ग्रिल से अटैच होकर ऊपर ले जाएगी व्हीलचेयर, बेड के रूप में भी कर सकते हैं प्रयोग Latest Haryana News

छात्र अंशदीप का मॉडल राज्यस्तर पर रहा द्वितीय : सीढ़ी की ग्रिल से अटैच होकर ऊपर ले जाएगी व्हीलचेयर, बेड के रूप में भी कर सकते हैं प्रयोग Latest Haryana News