{“_id”:”6781f26bc1a71dd5170cc6b8″,”slug”:”29-kg-doda-poppy-recovered-from-five-youths-traveling-in-car-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131300-2025-01-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कार सवार पांच युवकों से 29 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम के साथ।
रानियां। एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की टीम ने कार सवार पांच लोगों को 29 किलो 106 ग्राम डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी। सभी आरोपी राजस्थान के चितौड़गढ़ से रानियां में सप्लाई करने के लिए डोडा पोस्त लेकर आए थे।
Trending Videos
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान नरेंद्र सिंह निवासी वार्ड नंबर 8 रानियां, बलजिंदर सिंह, बलविंदर सिंह, मंगत सिंह तथा रवि सिंह निवासी थेड़ी मोहर सिंह थाना रानियां के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा की पुलिस टीम चेकिंग के दौरान रानियां अनाज मंडी क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से आती एक कार दिखाई दी। कार सवार लोगों ने पुलिस को देखकर कार वापस मोड़कर भागने का प्रयास किया। कार मोड़ने के दौरान बंद हो गई और पुलिस की टीम ने भागकर कार को घेर लिया और कार सवार लोगों को काबू किया। कार की जांच में 29 किलो 106 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने बताया कि प्राथमिक जांच में सामने आया है कि उक्त डोडा पोस्त राजस्थान के चित्तौड़गढ़ क्षेत्र से लाया गया था। पकड़े गए आरोपी उक्त डोडा पोस्त को रानियां क्षेत्र में सप्लाई करने की फिराक में थे। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत रानियां थाना में अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है। आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान पकड़े गए आरोपियों से डोडा पोस्त तस्करी से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।