{“_id”:”67a8eed1519ec7a5a50ead6f”,”slug”:”congress-will-also-contest-civic-elections-on-simbal-candidates-will-be-decided-soon-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132933-2025-02-09″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कांग्रेस भी सिबंल पर लड़ेगी निकाय चुनाव, जल्द होगा प्रत्याशियों का निर्णय”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कांग्रेस भवन में निकाय चुनाव पर चर्चा करते कांग्रेस नेता। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। भाजपा के बाद अब कांग्रेस ने निकाय चुनाव को लेकर अपनी गतिविधियां तेज कर दी है। रविवार को निकाय चुनावों को लेकर विधायक, पूर्व विधायक से लेकर सांसद तक कांग्रेस भवन पहुंचीं और चुनाव की तैयारियां पर मंथन किया। इस दौरान कांग्रेस ने सिबंल पर निकाय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया। इसके लिए प्रत्याशियों का निर्णय जल्द होगा।
टोहाना के विधायक परमवीर सिंह ने निकाय चुनावों को लेकर मोर्चा संभाला हुआ है। सांसद कुमारी सैलजा के सिरसा में निकाय चुनावों के साथ ही कार्यालय खोलने के बाद साफ हो गया है कि कांग्रेस इस बार निकाय चुनाव को लेकर पूरी ताकत के साथ मैदान में आने वाली है। एससी चेयरमैन की सीट होने के कारण सांसद का एससी व अन्य वोट बैंक पर मजबूत पकड़ है। सांसद की सक्रियता ही चेयरमैन के चुनाव की दिशा को तय करेगी। वहीं भाजपा की मुसीबतों को बढ़ाने का कार्य करेगी।
विधायक परमवीर सिंह ने बताया कि प्रदेश स्तर की समस्याओं और कार्यों को लेकर घोषणा पत्र पर कार्य जारी है। हाईकमान की ओर से इसे जारी किया जाएगा। अलग-अलग जिलों की परिस्थितियों के अनुसार स्थानीय घोषणा पत्र भी जारी किया होगा। इसमें सभी मुख्य समस्याओं को अंगीकृत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कांग्रेस चेयरमैन को चुनाव अपने सिंबल पर लड़ेगी। इसको लेकर हाईकमान ने निर्णय ले लिया है। वहीं, पार्षदों को सिंबल पर लड़ाने की बात है, उसको लेकर सभी ने मिलकर बैठक की। इस मामले में सभी की एक राय की पार्षदों को सिंबल पर चुनाव लड़ाना चाहिए। इसलिए सभी के निर्णय को हाईकमान के समक्ष रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द उम्मीदवारों की सूची जारी की जाएगी। चुनाव प्रचार व अन्य गतिविधियों को लेकर समय बहुत कम बचा हुआ है। इस दौरान विधायक शीशपाल केहरवाला और केवी सिंह, राजकुमार शर्मा, नवीन केडिया व अन्य नेता मौजूद रहे।
::::::::::::::::::::::::::
भाजपा की तर्ज पर माइक्रो मैनेजमेंट की उठी मांग
भाजपा ने सभी वार्डों के लिए अलग अलग प्रभारी नियुक्त किया है। उसके अनुरूप कांग्रेस में भी माइक्रो मैनेजमेंट बनाने को लेकर मांग उठाई गई है। इस मांग का मकसद है कि हर वार्ड की जिम्मेदारी कुछ नेताओं के कंधों पर हो और प्रत्याशी को जिताने के साथ चेयरमैन के लिए वोट बैंक को मजबूत करने का कार्य हो सके।
—–
11 से नामांकन की प्रक्रिया शुरू
निकाय चुनाव में पार्षद और चेयरमैन के लिए नामांकन की प्रक्रिया 11 फरवरी से शुरू हो जाएगा। जितनी जल्द ही उम्मीदवार नामांकन पत्र दाखिल करेगा, उतनी ही जल्दी वह चुनावी प्रचार के लिए मैदान में उतर पाएगा। भले ही भाजपा ने अभी तक उम्मीदवारों की सूची फाइनल नहीं की हो, लेकिन संभावित उम्मीदवारों ने अपने-अपने स्तर पर चुनाव प्रचार करने पिछले 15 दिनों से शुरू कर दिया है। ऐसे में टिकट मिले या नहीं, पार्टी के लिए वोट बैक को संगठित करने का कार्य जारी है। जबकि इसके विपरीत एक या दो कांग्रेस के उम्मीदवार ही अपना प्रचार शुरू कर पाए गए हैं।
[ad_2]
Sirsa News: कांग्रेस भी सिबंल पर लड़ेगी निकाय चुनाव, जल्द होगा प्रत्याशियों का निर्णय