[ad_1]
“_id”:”66e7318fdadb5ad2660759b5″,”slug”:”all-three-veterans-of-hooda-group-came-out-in-support-of-congress-candidate-sirsa-news-c-128-1-shsr1015-125747-2024-09-16″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उतरे हुड्डा गुट के तीनों दिग्गज”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 16 Sep 2024 12:42 AM IST
बेगू रोड पर निजी रेस्टोरेट में मौजूद कांग्रेसी नेता राजकुमार समर्थकों की भीड़। स्रोत :
संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। कांग्रेस प्रत्याशी गोकुल सेतिया को टिकट देने पर हुड्डा गुट और सैलजा गुट के नेताओं में मायूसी छा गई थी। ऐसे में इन नेताओं को मनाने का प्रयास बड़े नेताओं से लेकर स्वयं गोकुल सेतिया ने भी किया था। अब पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गुट से जुड़े कद्दावर नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन देने का एलान कर दिया है। सैलजा गुट के नेता अभी तक पूरी तरह से दूरी बनाए हुए हैं। सैलजा गुट के मुख्य नेता वीरभान मेहता पहले ही कार्यकर्ता बैठक कर अपना निर्णय कर चुके हैं। ऐसे में उन्हें छोड़कर बाकी कांग्रेसी एकजुट दिखाई दे रहे हैं।
हुड्डा गुट के कांग्रेस नेता राजकुमार शर्मा ने एक निजी पैलेस में रविवार को कार्यकर्ता बैठक की। कार्यकर्ता बैठक के दौरान उन्होंने मंच से कहा कि कांग्रेस में उनकी सालों पुरानी आस्था है। टिकट एक व्यक्ति को दी जाती है और उसका निर्णय हाईकमान करना है। हमारी रंगों में कांग्रेस बसी हुई है और कांग्रेस के लिए हम ताउम्र लड़ेंगे। सभी समर्थकों के साथ पार्टी के प्रत्याशी का समर्थन करेंगे। सभी विधानसभाओं में ब्राह्मण समाज से आह्वान करेंगे कि कांंग्रेस के प्रत्याशियों के साथ लग जाए और उन्हें विजयी बनाए। इसके पूर्व में अमीर चंद चावला, नवीन केडिया भी कांग्रेस के प्रत्याशी का समर्थन कर चुके हैं।
साल 2019 की तरह होगा सीधा मुकाबला
मौजूदा समय में कांग्रेस और हलोपा की आमने सामने की टक्कर देखने को मिलेगी। निरंतर बन रहे समीकरण यही कहते हुए नजर आ रहे हैं। कांग्रेस की एकजुटता और इनेलो का हलोपा को समर्थन दोनों ने सिरसा की राजनीतिक गतिविधियों को तेज कर दिया है। ऐसे में साल 2019 की तरह ही गोकुल सेतिया और गोपाल कांडा के बीच सीधा मुकाबला होगा। पिछली बार गोपाल कांडा को 600 मतों से जीत मिली थी। इस बार जीत किसके हाथ लगती है, यह मतदाता ही बताएगा।
[ad_2]
Sirsa News: कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में उतरे हुड्डा गुट के तीनों दिग्गज