in

Sirsa News: कमेटी ने बाल श्रम करते 7 बच्चे मुक्त कराए Latest Haryana News

Sirsa News: कमेटी ने बाल श्रम करते 7 बच्चे मुक्त कराए Latest Haryana News

[ad_1]


एक संस्थान में बाल श्रम करने वाले बच्चे को छुड़वाती टीम।

#

सिरसा। जिले को बाल श्रम मुक्त बनाने के लिए उपायुक्त शांतनु शर्मा के निर्देशानुसार जिला टास्क फोर्स कमेटी गठित की गई है। इस कमेटी ने शहर में विभिन्न प्रतिष्ठानों पर जाकर जांच की। इस दौरान बाल श्रम करते सात बच्चे पाए गए।

Trending Videos

जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. गुरप्रीत कौर ने बताया कि बाल श्रम को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से यह कदम उठाया गया है। इसके तहत दुकानों, होटलों, ढाबों, बस स्टैंड, जनरल स्टोर आदि स्थानों पर जांच की जा रही है। इस दौरान सात बच्चे बाल श्रम करते पाए गए। इन बच्चों के पुनर्वास के लिए इन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इन बच्चों के परिजनों को मौके पर बुलाया गया। उनको चेतावनी भी दी गई कि बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ न करें।

उन्होंने संबंधित प्रतिष्ठानों के मालिकों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने प्रतिष्ठानों में काम करने वाले व्यक्तियों का पूरा रिकाॅर्ड रखें। बाल श्रम करवाने वाले प्रतिष्ठान मालिक के खिलाफ सजा और जुर्माने का प्रावधान है। इस दौरान श्रम निरीक्षक ललित कुमार, शिक्षा विभाग से मनोज गुप्ता, एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग इकाई से संदीप कुमार, राजेश कुमार, कांस्टेबल सोनू और आउटरीच कार्यकर्ता प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Sirsa News: कमेटी ने बाल श्रम करते 7 बच्चे मुक्त कराए

#
VIDEO : जींद में फायर ब्रिगेड होगा जेडी सेवन पर शिफ्ट, अस्थाई नंदीशाला की जमीन पर बॉटनी पार्क का होगा निर्माण  haryanacircle.com

VIDEO : जींद में फायर ब्रिगेड होगा जेडी सेवन पर शिफ्ट, अस्थाई नंदीशाला की जमीन पर बॉटनी पार्क का होगा निर्माण haryanacircle.com

इजराइल सरकार ने हमास से सीजफायर को मंजूरी दी:  रविवार से शुरू होगा युद्ध विराम, पहले फेज में 33 बंधक छूटेंगे Today World News

इजराइल सरकार ने हमास से सीजफायर को मंजूरी दी: रविवार से शुरू होगा युद्ध विराम, पहले फेज में 33 बंधक छूटेंगे Today World News