in

Sirsa News: कबड्डी में अंडर-17 आयु वर्ग महिला में डिंग स्कूल की टीम बनी चैंपियन Latest Haryana News

Sirsa News: कबड्डी में अंडर-17 आयु वर्ग महिला में डिंग स्कूल की टीम बनी चैंपियन Latest Haryana News


चोपटा। राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल जमाल में चल रही खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन रोचक मुकाबले हुए। लडके-लडकियों के विभिन्न आयु वर्ग में कबड्डी, खो-खो, वाॅलीबाल, एथलेटिक्स खेल मुकाबले करवाए गए। इनमें खंड के विभिन्न निजी व सरकारी स्कूलों के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

Trending Videos

खेल प्रशिक्षक हनुमान सिंह ने बताया कि कबड्डी में अंडर-17 आयु वर्ग महिला का फाइनल राजकीय कन्या हाई स्कूल डिंग व रूपावास स्कूल की टीम के बीच हुआ। इसमें डिंग स्कूल की टीम ने रूपावास स्कूल की टीम को 32-17 से हराकर खिताब जीता। कबड्डी अंडर-19 आयु पुरुष वर्ग में मॉडल संस्कृति स्कूल नाथूसरी चोपटा की टीम प्रथम स्थान पर रही। इस मौके पर खेल अध्यापक हनुमान खोथ, पवन पूनिया, पवन जांगड़ा, धर्मपाल, महावीर, पृथ्वी सिंह, सुमन रानी, उर्मिला, मनोज कुमार, सुशीला रानी आदि ने खेल प्रतियोगिता में अपनी भूमिका निभाई।

एथलेटिक्स खेल मुकाबलों का परिणाम

एथलेटिक्स के खेल मुकाबलों में अंडर-17 आयु वर्ग 100 मीटर दौड़ में सीनियर सेकेंडरी स्कूल दड़बा की वर्षा शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंडर-19 आयु वर्ग में छोटू राम जमाल की घृतिका प्रथम रही। अंडर-19 आयु वर्ग 400 मीटर दौड़ में सुमन रूपावास ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-17 आयु वर्ग 400 मीटर दौड़ में गर्ल्स हाई स्कूल डिंग एकता प्रथम रही। अंडर-17 आयु वर्ग 800 मीटर दौड़ में रितु रूपावास प्रथम, अंडर-19 आयु वर्ग 800 मीटर दौड़ में छोटू राम स्कूल जमाल की सलोनी ने पहला स्थान हासिल किया। अंडर-17 आयु वर्ग 1500 मीटर दौड़ में नाथूसरी कलां की लक्षिता ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर-19 आयु वर्ग में नाथूसरी कलां की दिव्या प्रथम प्रथम रही। शॉटपुट में छोटू राम स्कूल जमाल की कोमल अव्वल रही। इन खिलाडियों का चयन जिलास्तरीय खेल प्रतियोगिता के लिए हुआ है।


Sirsa News: कबड्डी में अंडर-17 आयु वर्ग महिला में डिंग स्कूल की टीम बनी चैंपियन

Chandigarh: कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के पास किया प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे Chandigarh News Updates

Chandigarh: कांग्रेस ने ईडी कार्यालय के पास किया प्रदर्शन, मोदी सरकार के खिलाफ लगाए नारे Chandigarh News Updates

Haryana: उच्च न्यायालय ने लुवास के कुलपति को हटाया, नए सिरे से होगी नियुक्ति प्रक्रिया  Latest Haryana News

Haryana: उच्च न्यायालय ने लुवास के कुलपति को हटाया, नए सिरे से होगी नियुक्ति प्रक्रिया Latest Haryana News