{“_id”:”67e19c5ceaef6a8e70024068″,”slug”:”roopaks-body-arrived-from-canada-after-10-days-and-his-last-rites-were-performed-sirsa-news-c-128-1-svns1027-135200-2025-03-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: कनाडा से 10 दिन बाद आया रूपक का शव, हुआ अंतिम संस्कार”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 24 Mar 2025 11:24 PM IST
विलाप करते मृतक रूपक के परिजन।
#
रानियां। गांव करीवाला निवासी रूपक पुत्र सुखदेव सिंह की कनाडा में मौत के बाद सोमवार सुबह करीब 9 बजे उसका पार्थिव शरीर गांव करीवाला लाया गया। सोमवार को ही गांव में अंतिम संस्कार किया गया।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार रूपक की मौत होली के दिन गाड़ी में दम घुटने से हो गई थी। कनाडा से मौत की सूचना रूपक के जानकारों ने परिजनों को दी थी। इसके बाद परिजनों की ओर से पार्थिव शरीर को कनाडा से यहां लाने की प्रक्रिया शुरू की गई। इसमें उन्हें 10 दिनों का समय लग गया। सोमवार सुबह 11 बजे रूपक का अंतिम संस्कार श्मशानघाट में किया गया। इस दौरान आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में गणमान्य लोग व ग्रामीण रिश्तेदार मौजूद रहे।
मालूम हो कि मृतक रूपक के पिता सुखदेव सिंह एक छोटे कारोबारी हैं। जिनका गांव करीवाला में आटा चक्की का अच्छा कार्य है। रूपक को उसके स्वजनों ने उच्च शिक्षा के सिलसिले में कनाडा भेजा था। रूपक की आकस्मिक मृत्यु से पूरे गांव में शोक छाया हुआ है।
#
[ad_2]
Sirsa News: कनाडा से 10 दिन बाद आया रूपक का शव, हुआ अंतिम संस्कार