{“_id”:”67646001cbd8cc6e960518c6″,”slug”:”drug-department-raided-medical-stores-irregularities-found-in-one-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130250-2024-12-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोरों पर मारे छापे, एक पर मिली अनियमितता”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
मेडिकल स्टोर संचालक के दस्तोवज की जांच करते ड्रग्स आफिसर केशव वशिष्ठ। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
रोड़ी। क्षेत्र में बुधवार को एसपी विक्रांत भूषण ने मेडिकल स्टोर संचालकों की बैठक ली थी। इसके बाद वीरवार को जिला जन औषधि विभाग ने पुलिस की सहायता से गांव फग्गू व रोड़ी में मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों गांवों के चार मेडिकल स्टोर को जांचा गया।
गांव फग्गु स्थित चारों मेडिकल स्टोर में खामियां नहीं मिली। हालांकि, रोड़ी के एक मेडिकल स्टाेर में ड्रग नियमों के मुताबिक खरीद बिक्री का रिकॉर्ड सही नहीं मिला। इसके साथ ही स्टोर में साफ-सफाई और अन्य अनियमितताएं मिलीं। इसके लिए अब संचालक को नोटिस भेजा जाएगा।
औषधि निरीक्षक केशव वशिष्ठ ने बताया कि एक्ट में कहीं भी ये प्रावधान नहीं है कि अगर किसी भी मेडिकल हाॅल पर फार्मासिस्ट न होने पर व किसी भी मेडिकल संचालक के पास लाइसेंस किराये का होने पर मेडिकल सील किया जाए। सिर्फ उस मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस ही भेजा जा सकता है। दरअसल, रोड़ी में कुल 14 मेडिकल स्टोर हैं। इनमें से 12 के पास फार्मासिस्ट हैं, वहीं अन्य 2 मेडिकल स्टोर पर न ही तो फार्मासिस्ट हैं और इनके पास लाइसेंस भी किराये के हैं।
[ad_2]
Sirsa News: औषधि विभाग ने मेडिकल स्टोरों पर मारे छापे, एक पर मिली अनियमितता