in

Sirsa News: ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले… Latest Haryana News

Sirsa News: ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले… Latest Haryana News

[ad_1]


कार्यक्रम में भाग लेते हुए संस्था के सदस्य। 

सिरसा। श्री युवक साहित्य सदन के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को स्वर संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि गुरजीत सिंह मान ने दीप प्रज्वलित किया। रंगमंच के अंतरराष्ट्रीय कलाकार संजीव शाद ने मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण किया।

Trending Videos

इस दौरान डाॅ. राधेश्याम शर्मा ने ओ दुनिया के रखवाले…सुन दर्द भरे मेरे नाले ने श्रोताओं का मन मोह लिया। इसके अलावा डाॅ. आरएम अरोड़ा व डाॅ. प्रवीण तोमर ने अपनी प्रस्तुति दी। रियाज एकेडमी की संगीत प्रतिभाओं ने प्रस्तुति दी। प्रधान प्रवीण बागला ने सदन की गतिविधियों एवं उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सदन साहित्य एवं संगीत के संवर्धन में हमेशा प्रयासरत है। अध्यक्षता करते हुए संजीव शाद ने कहा कि वर्तमान गीतों की भाषा एवं विषय समाज के लिए चिंताजनक है। पहली प्रस्तुति कशिश खट्टर ने राग मधुवंती में पेश की और उनका तबले पर साथ संगत लवप्रीत ने दिया। गायत्री चौटाला ने अगर मुझसे मोहब्बत है, गजल पेश की।

वहीं हैप्पी रानियां ने सूफी पंजाबी कलाम प्रस्तुत किया। रिंकू चौटाला, स्नेह सोनी व वकील कंबोज ने अपनी प्रस्तुति दी। वहीं, दुर्गा कंवर के राजस्थानी गीत हंजला मारु के माध्यम से राजस्थानी लोक शैली को प्रस्तुत किया।

मंच संचालन लाज पुष्प ने किया। उपप्रधान सुभाष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। इस दौरान कोषाध्यक्ष अमित गोयल, रेणुका प्रवीण, डाॅ. शील कोशिक, अमित गोयल, डाॅ. वेद बैनीवाल, हर भगवान चावला, प्रो. रूप देवगुण, राजकुमार निजात, डाॅ. जीएस सोमानी, प्रमोद मोहन गौतम, सुरेंद्र जैन, प्रोमिला शर्मा, रजनी फुटेला आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Sirsa News: ओ दुनिया के रखवाले, सुन दर्द भरे मेरे नाले…

बांग्लादेश में चुनाव को लेकर आया बड़ा अपेडट, मोहम्मद यूनुस ने खुद दी जानकारी – India TV Hindi Today World News

बांग्लादेश में चुनाव को लेकर आया बड़ा अपेडट, मोहम्मद यूनुस ने खुद दी जानकारी – India TV Hindi Today World News

Sirsa News: वाॅलीबाल का मैच करवा युवाओं को दिया नशा विरोधी संदेश Latest Haryana News

Sirsa News: वाॅलीबाल का मैच करवा युवाओं को दिया नशा विरोधी संदेश Latest Haryana News