[ad_1]

गांव ओढ़ां में मेडिकल स्टोर को सील करते अधिकारी व पुलिस। स्रोत : पुलिस
संवाद न्यूज एजेंसी
ओढां। जिला औषधि नियंत्रक व पुलिस ने शनिवार को गांव ओढां में एक मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। इस दौरान नशे में प्रयुक्त होने वालीं गोलियां बरामद होने तथा अनियमितताएं मिलने के चलते मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया।
जिला औषधि नियंत्रक सुनील कुमार ने बताया कि ओढां पुलिस के साथ राम मेडिकोज पर छापा मारा गया। इस दौरान मेडिकल स्टोर से नशे में प्रयुक्त होने वाली दो तरह की 61 गोलियां बरामद हुईं। इनके बिल भी नहीं मिले। इसके अलावा मेडिकल स्टोर का लाइसेंस गुरप्रीत सिंह के नाम पर था, जबकि अमनदीप सिंह चला रहा था। इसके चलते उक्त मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया है। विभाग की कार्रवाई के बाद क्षेत्र के कई मेडिकल स्टाेरों के शटर डाउन नजर गए।
[ad_2]
Sirsa News: ओढां में मेडिकल स्टोर से बरामद हुईं प्रतिबंधित गोलियां, टीम ने किया सील