{“_id”:”684db8f8222a47cab00117fc”,”slug”:”medical-store-and-cafe-vandalized-in-odhan-one-youth-injured-sirsa-news-c-21-hsr1034-647240-2025-06-14″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: ओढां में मेडिकल स्टोर और कैफे में तोड़फोड़, एक युवक घायल”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Sat, 14 Jun 2025 11:31 PM IST
घटना के बाद कैफे के बाहर जमा लोग।
ओढां (सिरसा)। गांव ओढां में शनिवार दोपहर तीन गाडिय़ों में सवार लोगों ने एक मेडिकल स्टोर व कैफे में घुसकर तोडफ़ोड़ की। इस घटना में एक युवक को चोटें आई हैं। सूचना के बाद जब ओढां पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी फरार हो गए।
Trending Videos
शनिवार दोपहर को तीन गाडिय़ों में सवार करीब 12 से अधिक लोग धारदार हथियार व डंडे लेकर ओढां में कालांवाली कैंचियों के निकट स्थित मेडिकल स्टोर सिंधु फार्मेसी में घुसे और तोड़फोड़ की। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर मौजूद युवक नवी घायल हो गया।
मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ के बाद सभी आरोपी बस अड्डे के सामने बनी मार्केट में स्थित ब्रॉडवे पिज्जा नामक कैफे में घुसे और वहां भी तोड़फोड़ की। इसके साथ ही आरोपियों ने कैफे के बाहर खड़ी 2 मोटरसाइकिलों को भी तोड़ दिया। कैफे संचालक गांव ओढां निवासी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि दोपहर के समय 3-4 गाडिय़ों में सवार 10-12 लोग धारदार हथियार लेकर कैफे में घुसे और तोड़फोड़ शुरू कर दी। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी गांव ओढां, घुकांवाली व किंगरे के हैं। दोनों पक्षों में पिछले कुछ समय से भूमि को लेकर विवाद चल रहा है। जिसके चलते गाड़ी सवार लोगों ने कैफे व मेडिकल स्टोर पर तोड़फोड़ की।
[ad_2]
Sirsa News: ओढां में मेडिकल स्टोर और कैफे में तोड़फोड़, एक युवक घायल