चंडीगढ़ स्थित कंपनी के निदेशक सहित 5 पर एफआईआर दर्ज
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
रानियां। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर चंडीगढ़ के एक संस्थान ने रानियां की बंगी ढाणी निवासी से 2.89 लाख रुपये ठगी की है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर चंडीगढ़ स्थित एसएस वीजा स्पोर्ट्स सर्विसेज के निदेशक सहित 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।
#
रानियां की बंगी ढाणी निवासी अर्शदीप सिंह पुत्र अंग्रेज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया यात्रा करने के लिए टूरिस्ट वीजा लगवाना था। पुलिस को दी शिकायत में अर्शदीप सिंह बताया कि जनवरी 2024 में उसे चंडीगढ़ के सेक्टर 8 स्थित एसएस वीजा स्पोर्ट्स सर्विसेज का पता चला। उसने फोन से संपर्क किया तो उक्त कंपनी के कर्मचारी ने उसे 8 फरवरी 2024 को सभी दस्तावेज लेकर ऑफिस बुलाया। यहां जाने पर बताया गया कि उनकी कंपनी का परिणाम 95 प्रतिशत है। अर्शदीप का कहना है कि कंपनी निदेशक सतबीर, विक्रमजीत, प्रबंधक जशनदीप, सहायक प्रबंधक जसलीन व सुखविंदर ने उसे विश्वास दिलाया कि जल्द ही ऑस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लगवा देंगे। कंपनी ने उससे कई बार में 2 लाख 89 रुपये जमा करवा लिए।
#
अर्शदीप ने बताया कि 23 अगस्त 2024 को वह कंपनी के ऑफिस गया तो यहां ताला लगा हुआ मिला। पड़ताल करने पर पता चला कि कंपनी का मालिक व कर्मचारी विदेश भेजने के नाम पर युवाओं का ठगते हैं। इसके बाद उसको धोखाधड़ी का अहसास हुआ। जांच अधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर युवक से 2.89 लाख रुपये ठगे