[ad_1]
सिरसा। जिला पुलिस ने दो लोगों को अवैध पिस्तौल के साथ काबू किया है।
सीआईए पुलिस ने गांव अभोली के पास से एक युवक को ऑस्ट्रिया में बनी अवैध पिस्तौल और 14 कारतूस सहित काबू किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
एसपी विक्रांत भूषण ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम गांव अभोली क्षेत्र में गश्त और चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सामने की तरफ से आ रहे थाना रानियां के गांव अभोली निवासी चंद्रभान उर्फ चंद्र ने पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया।
शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर नियमानुसार उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से ऑस्ट्रिया में बनी लाखों रुपये की अवैध पिस्तौल और 14 कारतूस बरामद हुए। उसके खिलाफ रानियां थाने में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान उससे अवैध असलहा दिलाने वाले नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों के बारे में नाम, पता मालूम कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अवैध पिस्तौल सहित युवक काबू
सिरसा। स्पेशल स्टाफ पुलिस ने गांव छतरियां क्षेत्र से एक युवक को 32 बोर के अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है। स्पेशल स्टाफ पुलिस टीम के प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि उनकी टीम क्षेत्र में गश्त और चेकिंग के दौरान छतरियां क्षेत्र में मौजूद थी। इस दौरान सामने से पैदल आ रहे जोगेवाला रोड स्थित गांव डबवाली निवासी गगनदीप ने पुलिस की गाड़ी को देखकर भागने का प्रयास किया। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो उसके कब्जे से 32 बोर का अवैध पिस्तौल बरामद हुआ। शस्त्र अधिनियम के तहत उसका चालान किया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: ऑस्ट्रिया में बनी अवैध पिस्तौल और 14 कारतूस सहित आरोपी काबू