{“_id”:”678e9abd3e71de905d0d95a7″,”slug”:”ashish-saini-won-silver-medal-in-all-india-inter-university-boxing-sirsa-news-c-128-1-slko1008-131810-2025-01-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में आशीष सैनी ने जीता रजत पदक”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
विजेता खिलाड़ी आशीष को सम्मानित करते हुए स्टाफ के सदस्य। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के खिलाड़ी आशीष सैनी ने पंजाब के गुरु काशी विश्वविद्यालय में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग चैंपियनशिप में रजत पदक जीता है। चैंपियनशिप में किए गए शानदार प्रदर्शन की बदौलत आशीष सैनी का चयन खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ है।
सोमवार को कॉलेज पहुंचने पर रजत पदक विजेता आशीष सैनी का प्रिंसिपल डाॅ. दिलावर सिंह व स्कूल प्राचार्य राकेश धवन इन्सां सहित स्टाफ व साथी खिलाड़ियों ने स्वागत किया। डाॅ. दिलावर सिंह ने आशीष सैनी को टोकन ऑफ लव देकर सम्मानित किया गया। आशीष सैनी ने अपने अनुभव भी साझा करते हुए कॉलेज प्रबंधन का आभार जताया। उन्होंने कहा कि वे बॉक्सिंग में मेडल लाकर देश व संस्थान का नाम रोशन करना चाहता है। इस लक्ष्य को पाने के लिए वह रोजाना मैदान में पसीना बहा रहा है।
प्राचार्य डॉ. दिलावर सिंह ने कहा कि इस तरह की सफलता विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाती है। उन्हें खेलों के प्रति प्रेरित करती है। आशीष सैनी एमए अंग्रेजी के छात्र हैं। इस अवसर पर डॉ. अनिल कुमार, डॉ. बाबुलाल, डॉ. सुमित सिंगला, कोच अमित बुला, हरचरण सिंह, अमनप्रीत सिंह, ललित, अनूप सहित सभी प्राध्यापक मौजूद रहे।
[ad_2]
Sirsa News: ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉक्सिंग में आशीष सैनी ने जीता रजत पदक