[ad_1]
सिरसा। डबवाली पुलिस ने रविवार को ऑपरेशन आक्रमण चलाया। इसके तहत 20 टीमों ने सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक विशेष अभियान चलाया। शहर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में चौक-चौराहों समेत सार्वजनिक स्थानों पर नाकाबंदी और सघन जांच की गई। कई आरोपियों के खिलाफ आठ अभियोग दर्ज किए गए। चार अन्य मामले में वांछित छह अपराधियों सहित 16 आरोपी काबू किए गए।
डबवाली पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत तीन अभियोग दर्ज कर तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनसे 48 बोतल देसी शराब बरामद हुई। मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक अभियोग दर्ज कर एक आरोपी से दो किलोग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। शस्त्र अधिनियम के तीन आरोपियों से चार अवैध पिस्तौल, पांच कारतूस बरामद हुए। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की गहन जांच कर जुआ अधिनियम के तहत भी आरोपी दबोचे गए।
ऐलनाबाद से 10 ग्राम हेरोइन सहित एक काबू
सिरसा। ऐलनाबाद पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने गश्त और चेकिंग के दौरान एक युवक को काबू कर उसके कब्जे से 10 ग्राम हेरोइन बरामद की है। सेल के प्रभारी अजय कुमार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान ऐलनाबाद के वार्ड नंबर-5 निवासी छिंदर सिंह उर्फ छिंदा के रूप में हुई। उसके खिलाफ ऐलनाबाद थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
सट्टा खाईवाली करता एक गिरफ्तार
बडागुढ़ा। बडागुढ़ा पुलिस ने गांव बप्पां निवासी रोहित कुमार को सट्टा खाईवाली करते गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से पुलिस ने 2,550 रुपये की नकदी और सट्टा पर्चियां बरामद कीं। आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: ऑपरेशन आक्रमण के तहत पुलिस ने दबोचे आरोपी