{“_id”:”6776d47379060f3c0e035fdf”,”slug”:”sp-gave-guidelines-by-holding-a-meeting-of-hotel-pg-and-dharamshala-operators-and-officials-sirsa-news-c-128-1-slko1008-130919-2025-01-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: एसपी ने होटल, पीजी व धर्मशाला संचालकों व पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशानिर्देश”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
सिरसा में संचालकों के साथ बैठक करते हुए पुलिस अधीक्षक।
सिरसा। डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धान्त जैन ने जिला के होटल, पीजी व धर्मशाला संचालकों व पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान इनको आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बैठक में गोरीवाला, कालांवाली व डबवाली शहर के लगभग 30 होटल, पीजी व धर्मशाला संचालकों व पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया।
Trending Videos
#
उन्होंने कहा कि उनके यहां ठहरने वाले आगंतुकों की कम से कम दो आईडी जरूर लें। उनके यहां काम करने वाले स्टाफ का बैकग्राउंड चेक करने उपरांत ही उसे नौकरी पर रखना है। उनका परिचय वेरिफिकेशन भी करवाना है। साथ ही कार्यरत स्टाफ का पूर्ण विवरण लें। उनके पीजी, होटल व धर्मशाला के मेन गेट और प्रांगण में सीसीटीवी कैमरे लगे होने चाहिए।
सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग 30 दिन तक स्टोर रहनी चाहिए। अग्निशामक यंत्र दुरुस्त हालत में होने चाहिए। रसोई के पास सारे गैस सिलिंडर एक साथ न रखें। उनके यहां पर आने- जाने वालों के वाहनों की पार्किंग का अच्छा प्रबंध होना चाहिए। किसी भी नाबालिगों को उनके संरक्षक की स्वीकृति के बिना किराये पर रहने की अनुमति न दी जाए।
स्टाफ के कर्मचारी कई बार बिना रिकॉर्ड चेक किए आगंतुकों को किराये पर रख लेते हैं। ऐसी कोताही न बरती जाए। आगंतुकों का रिकॉर्ड कम से कम सात साल तक सुरक्षित रखना है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक द्वारा होटल, पीजी व धर्मशाला संचालकों व पदाधिकारियों को इस संबंध में संपूर्ण विवरण पूरा करने के संबंध में हिदायत दी गई।
[ad_2]
Sirsa News: एसपी ने होटल, पीजी व धर्मशाला संचालकों व पदाधिकारियों की बैठक लेकर दिए दिशानिर्देश