in

Sirsa News: एसडीओ का फोन व्यस्त मिला तो इंतजार कर दोबारा लगाया, कहा- आपको दिखता नहीं कॉल आ रही है Latest Haryana News

Sirsa News: एसडीओ का फोन व्यस्त मिला तो इंतजार कर दोबारा लगाया, कहा- आपको दिखता नहीं कॉल आ रही है Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। विधायक गोकुल सेतिया ने रविवार को गांव नेजिया की टूटी पड़ी सड़का की शिकायत करने के लिए एसडीओ को कॉल लगाया। इस दौरान पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ का कॉल व्यस्त आ रहा था। कुछ देर के बाद उन्होंने दोबारा कॉल लगाया। भड़के विधायक ने एसडीओ को फटकार लगाई। कहा -आपको दिखता नहीं कॉल आ रही है।

Trending Videos

गांव नेजिया में टूटी सड़क की शिकायत मिलने पर विधायक गोकुल सेतिया ने पीडब्लयूडी बीएंडआर के एसडीओ को जमकर खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, विधायक ने पहले एक्सईएन का फोन मिलाया, लेकिन उनका फोन नहीं मिला। बाद में उन्होंने एसडीओ से बात करनी चाही। एसडीओ को फोन किया तो उनका नंबर व्यस्त चल रहा था। काफी देर विधायक को इंतजार करना पड़ गया। इससे गुस्साए विधायक ने एसडीओ से बातचीत में कहा कि आपको दिखता नहीं कॉल आ रही है। नहीं जी का क्या मतलब है। आगे से इस तरह की हरकत हुई तो देख लेना एसडीओ, कर-कुर नहीं लेंगे। बता दिया तेरे को मैंने। मैं इधर खड़ा हूं नेजिया गांव में। यहां इंटरलॉकिंग की सड़क एक महीने पहले बनी थी, अब सारी सड़क टूट गई है। आपके एरिया में है ये। इसको ठेकेदार को कह देना कि मैं सारी ईंटें उठाकर चेक करवाऊंगा तो सारे फंसोगे। नेजिया में एंट्री करते ही सारी टाइलें टूटी हुई है।

बता दें कि गांव के सरपंच सोनू ने बताया कि पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की ओर से नेजिया गांव में फिरनी की इंटरलॉकिंग टाइलों से सड़क बनाई गई थी। एक महीने में ही यह इंटरलॉकिंग टाइलें टूट गई। इसी तरह लुक डालकर बनाई गई नेजिया-बाजेकां की पांच किलोमीटर लंबी सड़क भी खराब हो गई। इसकी शिकायत गांव में आए विधायक के सामने ग्रामीणों ने की थी।

[ad_2]
Sirsa News: एसडीओ का फोन व्यस्त मिला तो इंतजार कर दोबारा लगाया, कहा- आपको दिखता नहीं कॉल आ रही है

अब सभी प्लैटफॉर्म्स को अपनाना होगा भारतीय मानक समय, उल्लंघन किया तो लगेगा जुर्माना – India TV Hindi Politics & News

अब सभी प्लैटफॉर्म्स को अपनाना होगा भारतीय मानक समय, उल्लंघन किया तो लगेगा जुर्माना – India TV Hindi Politics & News

BSNL के बिना डेटा वाले प्लान ने बढ़ाई Jio, Airtel की टेंशन, मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी – India TV Hindi Today Tech News

BSNL के बिना डेटा वाले प्लान ने बढ़ाई Jio, Airtel की टेंशन, मिलेगी ज्यादा वैलिडिटी – India TV Hindi Today Tech News