{“_id”:”6843126fd260400108029152″,”slug”:”ncb-arrested-3-interstate-smugglers-on-purani-kachehri-road-sirsa-news-c-128-1-sir1004-139073-2025-06-06″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: एनसीबी ने पुरानी कचहरी रोड पर दबोचे 3 अंतरराज्यीय तस्कर”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
एनसीबी की हिरासत में तीनों आरोपी तस्कर।
सिरसा। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा शाखा ने तीन अंतरराज्यीय तस्करों को 11.050 किलोग्राम चूरा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हरियाणा एनसीबी सिरसा शाखा प्रभारी सब इंस्पेक्टर तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
Trending Videos
जानकारी के अनुसार हरियाणा एनसीबी सिरसा शाखा प्रभारी एसआई तरसेम सिंह के नेतृत्व में वीरवार को एक टीम पुरानी कचहरी रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर रास्ता बदलने लगे। शक के आधार पर एनसीबी की टीम ने उन्हें हिरासत में ले लिया। इसके बाद तलाशी ली गई तो 11.050 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुई। इंचार्ज एसआई तरसेम सिंह ने बताया कि आरोपी आकाशदीप पुत्र लीला सिंह, अमृतपाल पुत्र जगसीर सिंह व हरदीप सिंह पुत्र गुरदेव जिला मानसा पंजाब के रहने वाले हैं। तीनों आरोपी अंतरराज्यीय नशा तस्करी गिरोह के सदस्य हैं। पुलिस रिमांड के दौरान हरियाणा-पंजाब में सक्रिय इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगाया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: एनसीबी ने पुरानी कचहरी रोड पर दबोचे 3 अंतरराज्यीय तस्कर