[ad_1]
सिरसा। हरियाणा नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की सिरसा शाखा ने वीरवार को जमाल रोड पर एक कैंटर से चार किलो 720 ग्राम अफीम व आठ किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया। एनसीबी ने कैंटर में सवार रसूलपुर मल्ला थाना हठूर जिला लुधियाना निवासी आरोपी जसपाल सिंह व अमनदीप और वार्ड 18 जगराओं जिला लुधियाना निवासी सर्वजीत को गिरफ्तार किया है।
यह कैंटर राजस्थान से सिरसा आ रहा था। आरोपियों के खिलाफ नाथूसरी चोपटा थाने में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है। एनसीबी सिरसा की टीम एएसआई सुखदेव सिंह के नेतृत्व में वीरवार को चोपटा क्षेत्र में अपनी टीम के साथ मौजूद थे। इसी दौरान गुप्तचर से सूचना मिली कि राजस्थान से एक कैंटर सिरसा आज रहा है।
इसमें भारी मात्रा में अफीम व डोडा पोस्त लदा हुआ है। सूचना आधार पर एनसीबी ने जमाल रोड पर नाकाबंदी कर दी। कुछ ही देर में राजस्थान की तरफ से एक कैंटर आता दिखाई दिया। एनसीबी की टीम ने कैंटर को रुकवाया। कैंटर में 450 बोरियों में सोयाबीन मिला। इसके बाद तलाशी ली गई तो बारियों में से चार किलो 720 ग्राम अफीम व आठ किलो 840 ग्राम डोडा पोस्त बरामद हुआ।
इसके बाद कैंटर में सवार चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। जांच अधिकारी सुखदेव सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने कुछ माह सिरसा में सप्लाई करना था और बाकी पंजाब लेकर जाना था। आरोपियों को शुक्रवार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।
[ad_2]
Sirsa News: एनसीबी ने जमाल रोड पर कैंटर से बरामद की चार किलो अफीम