[ad_1]
सिरसा। नेशनल मीन्स-कम-मेरिट स्कॉलरशिप (एनएमएमएस) योजना के तहत जिलेभर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक आवेदन भरे। बुधवार रात 12 बजे तक आवेदन भरने की अंतिम तिथि रही। अब तक 4,043 विद्यार्थियों ने आवेदन जमा करवाए, जिससे सिरसा जिला पूरे प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहा है। यह उपलब्धि जिले के सभी शिक्षा अधिकारियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।
इस बार विभाग का लक्ष्य था कि जिले के सभी मिडल, हाई और सीनियर सेकेंडरी विद्यालयों से आवेदन करवाए जाएं, ताकि कोई भी पात्र विद्यार्थी इस छात्रवृत्ति योजना से वंचित न रहे। जिले के 300 विद्यालयों में से 297 विद्यालयों से आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है। वहीं, तीन विद्यालय ऐसे हैं जिनसे एक भी आवेदन प्राप्त नहीं हुआ। अधिकारियों के अनुसार इन विद्यालयों को कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही न हो।
16 से 22 अक्तूबर तक खुली रहेगी करेक्शन विंडो
यदि किसी विद्यार्थी के आवेदन पत्र में कोई त्रुटि रह गई है, तो उसे 16 से 22 अक्तूबर तक ठीक किया जा सकेगा। इसके लिए विशेष रूप से करेक्शन विंडो खोली गई है। इस प्रक्रिया के तहत संबंधित विद्यालय प्रमुख या शिक्षक प्रेस नोट करेक्शन विकल्प पर जाकर, आधार नंबर के माध्यम से छात्र का फॉर्म सर्च कर सकते हैं। वहां एडिट का विकल्प मिलेगा, जिसके जरिये नाम, जन्मतिथि, विद्यालय का नाम, या अन्य आवश्यक जानकारी में सुधार किया जा सकेगा।
सभी विद्यालयों में किया गया था जागरूकता अभियान
इस वर्ष एनएमएमएस आवेदन प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए विभाग ने पहले से ही विशेष अभियान चलाया था। शिक्षकों को आवेदन प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए थे। वहीं, विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति योजना के लाभों के बारे में समझाने के लिए स्कूल स्तर पर विशेष बैठकों और पोस्टर अभियान चलाए गए। एनएमएमएस योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के मेधावी विद्यार्थियों को आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित करना है। इस योजना के तहत पात्र विद्यार्थियों को कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12 तक हर वर्ष आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
एनएमएमएस के आवेदन करने में शीर्ष के तीन स्कूल
– राजकीय मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिरसा 155 आवेदन
– राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, महाबीर दल, सिरसा, 70 आवेदन
– आरोही मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालुआना, डबवाली, 48 आवेदन
इन स्कूलों ने नहीं किया एक भी आवेदन
– राजकीय मिडिल स्कूल, जोगेवाला डबवाली
– राजकीय मिडिल स्कूल, रत्ताखेड़ा, ऐलनाबाद
– राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल, नटार
इस प्रकार हुए आवेदन
– अंबाला – 3,759
– भिवानी – 2,254
– चरखी दादरी – 1,066
– फरीदाबाद – 1,450
– फतेहाबाद – 2,789
– गुरुग्राम – 3,395
– हिसार – 3,543
– झज्जर – 1,385
– जींद – 2,994
– कैथल – 3,164
– करनाल – 3,210
– कुरूक्षेत्र – 2,423
– महेंद्रगढ़ – 1,854
– नूंह – 1,885
– पलवल – 1,521
– पंचकूला – 1,476
– पानीपत – 4,207
– रिवाड़ी – 218
– रोहतक – 1,500
– सिरसा – 4,043
– सोनीपत – 2,746
– यमुनानगर – 1,969
इस वर्ष सभी स्कूलों तक इस योजना की जानकारी पहुंचाने के लिए सभी खंड नोडल व जिला नोडल ने प्रयास किए है। इसके कारण ये सफलता मिली है। सभी बधाई के पात्र है।
पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक आवेदन भरे गए है। विद्यार्थी अपने आवेदन में कोई त्रुटि को 16 अक्तूबर से 22 अक्तूबर तक ठीक कर सकते हैं।
[ad_2]
Sirsa News: एनएमएमएस योजना के तहत 4,043 ने भरे आवेदन, प्रदेशभर में सिरसा दूसरे स्थान पर


