in

Sirsa News: एटीएम कक्ष की डिपॉजिट मशीन से जमा कराए गए 50,000 रुपये ले गए 2 युवक Latest Haryana News

Sirsa News: एटीएम कक्ष की डिपॉजिट मशीन से जमा कराए गए 50,000 रुपये ले गए 2 युवक Latest Haryana News

[ad_1]

कालांवाली। नगर के एटीएम कक्ष में लगी डिपॉजिट मशीन में 50,000 रुपये जमा करवाने गए युवक को लापरवाही भारी पड़ गई। मशीन से रुपये वापस निकलने पर एटीएम कक्ष में आए दो युवक मशीन से यह रुपये लेकर चले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू कर दी है।

Trending Videos

किराना स्टोर संचालक पप्पी बागड़ी का बेटा दीपेश शनिवार दोपहर को 50,000 रुपये जमा करवाने एचडीएफसी बैंक के एटीएम कक्ष में लगी डिपॉजिट मशीन में गए। पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि यह रुपये किसी जानकार के बैंक खाते में जमा कराने थे। दीपेश ने रुपये मशीन में डाले तो मशीन ने उनकी गिनती कर ली। उनको लगा कि रुपये जमा हो जाएंगे। इसलिए वह चले गए लेकिन किन्हीं कारणों से मशीन से यह प्रक्रिया निरस्त कर दी। इस कारण रुपये मशीन से बाहर निकल गए।

बाद में जब उन्हें पता चला कि जमा कराए गए रुपये संबंधित खाते में नहीं गए। इसलिए वह जमा मशीन वाले कक्ष में दोबारा गए तो उन्हें रुपये मशीन में नहीं मिले। फिर उन्होंने बैंक प्रबंधक से संपर्क करके सीसीटीवी फुटेज देखी। इसमें दिखा कि दो युवक उनके बाद डिपॉजिट मशीन वाले कक्ष में आए। इन युवकों ने वह रुपये निकाले और लेकर चले गए। इस सूचना के आधार पर कालांवाली पुलिस ने संबंधित युवकों की तलाश शुरू की। साइबर अपराध थाने में भी सूचना दी गई। इसलिए कालांवाली पुलिस समेत साइबर थाने की टीम भी उन युवकों की तलाश कर रही है।

होली पर यातायात पुलिस ने काटे हुड़दंगियों के 26 चालान

सिरसा। होली पर हुड़दंग करने वाले युवाओं पर यातायात पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। जिला यातायात पुलिस के प्रभारी शमशेर सिंह की टीम ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चेकिंग कर 26 लोगों के चालान किए। उन्होंने 17 बाइकों के चालान कर नौ बाइकों को जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि किसी को भी यातायात नियम के साथ खिलवाड़ करने की अनुमति किसी को नहीं है। उन्होंने लोगों को तिलक होली और फूलों से होली खेलने के लिए भी प्रोत्साहित किया। इस दौरान उपनिरीक्षक हरफूल सिंह, राजेंद्र कुमार, रतन सिंह, एएसआई राजेंद्र कुमार, एएसआई छोटूराम, सुमित कुमार, राजेश कुमार, रमेश कुमार, धर्मेंद्र, बुधराम, सुखदेव सिंह, श्याम सुंदर, सुरेंद्र आदि मौजूद रहे।

[ad_2]
Sirsa News: एटीएम कक्ष की डिपॉजिट मशीन से जमा कराए गए 50,000 रुपये ले गए 2 युवक

IMF expresses satisfaction with Pakistan’s economic measures Today World News

IMF expresses satisfaction with Pakistan’s economic measures Today World News

VIDEO : महिला सिपाही सपना की हत्या में सीसीटीवी फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा, देखें Chandigarh News Updates

VIDEO : महिला सिपाही सपना की हत्या में सीसीटीवी फुटेज से चौंकाने वाला खुलासा, देखें Chandigarh News Updates