Sirsa News: एचकेआरएन में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


पुलिस गिरफ्त में आरोपी।

सिरसा। डबवाली की आर्थिक अपराध शाखा ने नवीन कुमार निवासी बनवाला को गिरफ्तार किया है। नवीन पर रुपये लेकर हरियाणा कौशल रोजगार में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोप है।

Trending Videos

आर्थिक अपराध शाखा निरीक्षक ब्रह्मप्रकाश ने बताया कि 16 जुलाई को भूपेंद्र सिंह निवासी रिसालिया खेड़ा, तहसील मंडी डबवाली की शिकायत पर कौशल रोजगार निगम में सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठने पर अभियोग दर्ज किया था। जांच के दौरान एएसआई रविंद्र कुमार आर्थिक अपराध शाखा ने आरोपी नवीन कुमार को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को दी शिकायत में भूपेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि वह कृष्ण कुमार से मिला था। कृष्ण ने उससे कहा कि उसकी ऊपर तक पहचान है और वह उसको हरियाणा कौशल रोजगार के तहत नौकरी लगवा देगा। आरोपी कृष्ण ने नौकरी लगवाने के नाम पर नवीन कुमार निवासी हिसार से उसकी बात करवाई। इस मामले में कमल कुमार भी उसका साथ दे रहा था।

नवीन कुमार ने उससे इस काम के लिए 89 हजार रुपये मांगे, जो उसने किश्तों में उनको दे दिए। आरोप है कि उससे रुपये ले लिए गए, लेकिन नौकरी नहीं लगवाई गई। आरोप है कि जब उसने उक्त लोगों से रुपये मांगे तो उन्होंने देने से मना कर दिया और उसे जान से मारने की धमकी दी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी नवीन को गिरफ्तार किया है।

[ad_2]
Sirsa News: एचकेआरएन में नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी गिरफ्तार