{“_id”:”675b1f8c50dfc9bf040ee6bc”,”slug”:”farmers-of-three-villages-met-with-xen-and-released-water-in-the-minor-after-three-days-sirsa-news-c-128-1-sir1002-129910-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: एक्सईएन से मिले तीन गांवों के किसान तो तीन दिन बाद माइनर में छोड़ा पानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
बड़ागुढ़ा माइनर व शेखुपुरिया के ग्रामीण नहरी विभाग के अधिकारी से बातचीत करते किसान। स्रोत: किस
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। रोड़ी ब्रांच से निकलने वाली बडागुढ़ा माइनर व शेखुपुरिया माइनर में पानी न आने के कारण वीरुवाला, बडागढ़ा और झोरड़रोही के किसान परेशानी झेल रहे हैं। वीरवार को तीन गांव के किसान हरियाणा किसान मंच के प्रदेशाध्यक्ष बाबा गुरदीप सिंह झिड़ी के नेतृत्व में नहरी विभाग में पहुंचे। यहां अधिकारियों के साथ किसानों की काफी देर तक बातचीत हुई। इसके बाद दोनों माइनर में पानी छोड़ दिया गया।
किसान गुरदीप सिंह, कुलदीप सिंह, बूटा सिंह, जसकरण सिंह ने बताया कि दोनों माइनरों में पानी आने पर ही उनके खेतों में फसलों की सिंचाई होती है। इस पर पानी नहीं आने के कारण फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही थी। उन्होंने बताया कि शेखुपुरिया माइनर में पानी छोड़ने के लिए विभाग ने 1 दिसंबर से 16 दिसंबर को तिथि निर्धारित की गई है। नौ दिसंबर से माइनर में पानी नहीं आ रहा था।
ऐसे में जिन किसानों की पानी की बारी थी, वो नहीं लग पाई है। पानी की समस्या को देखते हुए तीनों गांव के किसान वीरवार को हिसार रोड पर नहर कॉलोनी में एक्सईएन संदीप सिंह के पास पहुचें। उन्होंने किसानों से चर्चा कर समस्या को जाना और उस पर संज्ञान लेते हुए माइनर में पानी छुड़वाया दिया। इस बाद उन्होंने गांव में संपर्क कर किसानों से पूछा तो पता चला कि दोनों माइनरों में पानी जा चुका है। गुरबाज सिंह, बिकर सिंह, जसबीर सिंह, मलकीत सिंह, बोहड़ सिंह, समुद्र सिंह, जसकरण सिंह, कुलदीप सिंह, हरनेक सिंह, मग्घर सिंह, अमरजीत सिंह झोरड़रोही सहित अन्य किसान उपस्थित थे।
किसान माइनर में पानी न आने की समस्या को लेकर मिलने पहुंचे थे। माइनर में पानी को छोड दिया गया है। किसानों को नहरी पानी की कोई समस्या नहीं आएगी। -संदीप सिंह, एक्सईएन , नहरी विभाग सिरसा।
[ad_2]
Sirsa News: एक्सईएन से मिले तीन गांवों के किसान तो तीन दिन बाद माइनर में छोड़ा पानी