[ad_1]
सिरसा। शहर के रानियां रोड स्थित एक नमकीन की दुकान पर वीरवार को दोपहर को सीएम फ्लाइंग की टीम ने छापा मारा। सीएम विंडो पर आई शिकायत के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई गई। इस कार्रवाई के दौरान नमकीन की दुकान से खाद्य सामग्री यानी कचौरी और लड्डू के सैंपल लिए गए।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. पवन चहल ने दुकान मालिक को सैंपल के साथ-साथ दुकान में पाई गईं कमियों को दुरुस्त करने के आदेश भी दिए। सैंपल को जांच के लिए लैब में भिजवा दिया गया है। अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान दुकानदार के पास एफएसएसआई का लाइसेंस पाया गया।
हिसार से जांच टीम की अगुवाई कर रहे खाद्य सुरक्षा अधिकारी डाॅ. पवन चहल ने बताया कि सीएम विंडो के माध्यम से एक शिकायत टीम को प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने शिकायत में कहा था कि रानियां रोड स्थित बालाजी नमकीन पर अमानक खाद्य सामग्री बेची जाती है। सूचना के आधार पर वीरवार को जांच करने के लिए टीम पहुंची है और सैंपल लिए गए हैं।
दुकानदार ने खाद्य विभाग से जारी किए जाने वाले लाइसेंस पेश किया है, जो सही है। निरीक्षण के दौरान दुकान में कुछ छोटी-छोटी खामियां मिलीं हैं। इन्हें दूर करने के आदेश दुकानदार को दिए गए हैं। डाॅ. पवन ने बताया कि नमकीन भंडार में मुख्य रूप से बूंदी, लड्डू और कचौरी तैयार कर बेची जाती है। दोनों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच करवाई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर ही आगामी जुर्माना व अन्य कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
[ad_2]
Sirsa News: उड़नदस्ते ने सीएम विंडो पर आई शिकायत के बाद नमकीन की दुकान से भरे सैंपल


