सिरसा। इग्नू स्टडी सेंटर 1085 सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि जिन विद्यार्थियों ने सत्र जनवरी 2024 में इग्नू में दाखिला लिया था और अभी तक अगली कक्षा के लिए अपना री रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया। वे विद्यार्थी 15 मार्च 2025 तक अपना री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।
Trending Videos
री-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थी निम्न लिंक पर https://onlinerr.ignou.ac.in/ जाकर अपना सत्र जनवरी 2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इग्नू में जनवरी 2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन करने के लिए 15 मार्च तक का समय दिया गया है। हाल ही तारीख को बढ़ाया गया है।
उन्होंने बताया कि इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी ने जनवरी 2025 में दाखिले की तिथि बढ़ाते हुए 15 मार्च 2025 तक की है। जो छात्र छात्राएं इग्नू विश्वविद्यालय से स्नातक व स्नातकोत्तर में पढ़ाई करना चाहते हैं और जो नियमित दाखिले से वंचित रह गए थे। वे अब बिना देरी के इग्नू स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा कोड नंबर 1085 में स्नातक व स्नातकोत्तर में जनवरी 2025 सत्र के लिए प्रवेश ले सकते हैं। अध्ययन केंद्र में डीईसीई, बीकॉम, बीए, एमए इतिहास व एमए हिंदी कोर्स संचालित हैं।
#
जानकारी देते हुए इग्नू स्टडी सेंटर 1085 के असिस्टेंट कोऑर्डिनेटर डॉ. सतपाल ने बताया कि जो आगे अपनी पढ़ाई जारी रखना चाहते है। वे इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करके एडमिशन ले सकते हैं अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों की फीस पूरी तरह से माफ हैं। संवाद
[ad_2]
Sirsa News: इग्नू में 15 मार्च तक करवाएं री-रजिस्ट्रेशन