[ad_1]
सिरसा। इग्नू के माध्यम से जिन विद्यार्थियों ने सत्र जुलाई 2024 में इग्नू में दाखिला लिया था और अभी तक अगली कक्षा के लिए अपना री रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया। ऐसे विद्यार्थी 15 सितम्बर 2025 तक 200 रुपये लेट फीस के साथ अपना री रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। री रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए विद्यार्थी लिंक पर https://onlinerr.ignou.ac.in/ जाकर अपना सत्र जुलाई 2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इग्नू स्टडी सेंटर राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा के कोऑर्डिनेटर डॉ. विक्रमजीत सिंह ने बताया कि इग्नू में 2025 के लिए री रजिस्ट्रेशन करने के लिए एक सुनहरा अवसर है। रजिस्ट्रेशन करवाने से वंचित रह गए छात्र अब 15 सितंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। विद्यार्थी इग्नू के किसी भी कोर्स में दाखिला लेना चाहते हैं , उनको दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के बाद एबीसी आईडी बनाकर डीईबी आईडी बनाना अनिवार्य है। यह आईडी बनाने के लिए विद्यार्थी को यूजीसी की वेबसाइट https://deb.ugc.ac.in/StudentDEBID पर जाना होगा।
[ad_2]
Sirsa News: इग्नू में दाखिले के लिए 15 तक री-रजिस्ट्रेशन करें


