{“_id”:”678e8d0e05c6fb639c03d51c”,”slug”:”admission-process-started-for-dece-bcom-ba-ma-history-in-ignou-study-center-sirsa-news-c-128-1-svns1027-131790-2025-01-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: इग्नू अध्ययन केंद्र में डीईसीई, बीकॉम, बीए एमए इतिहास के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
जिला लाइब्रेरी में युवाओं को प्रशिक्षण देने के बाद केंद्र के पदाधिकारी। संवाद।
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय में विभिन्न पाठ्यक्रमों में जनवरी 2025 सत्र में दाखिले के प्रक्रिया जारी है। इग्नू अध्ययन केंद्र 1085 में संचालित कोर्स डीईसीई (डिप्लोमा इन अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन), बीकॉम, बीए व एमए इतिहास में दाखिले के लिए इच्छुक युवक 31 जनवरी तक आवेदन कर सकता है।
सोमवार को दाखिला प्रक्रिया से लेकर शिक्षा नीति के बारे में विस्तार से जानकारी देने के लिए जिला पुस्तकालय में विशेष रूप से कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें इग्नू के क्षेत्रीय केंद्र करनाल के निदेशक प्रभारी डाॅ. धर्मपाल, सहायक क्षेत्रीय निदेशक डॉ. अमित कुमार जैन व राजकीय महिला महाविद्यालय सिरसा केंद्र के सहायक समन्वयक डॉ. सतपाल मौजूद रहे। डाॅ. धर्मपाल ने बताया कि यह विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी है। समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इग्नू के पाठ्यक्रमों में लचीलापन, किफायती शुल्क और उद्योग की मांगों के अनुरूप सामग्री शामिल है। जो विद्यार्थी को व्यक्तिगत और व्यावसायिक विकास के अवसर प्रदान करता है।
जिला पुस्तकालय अध्यक्ष सुनील मेहता ने विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि इग्नू एक ऐसा मंच है, जो उच्च शिक्षा को हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि इग्नू के विद्यार्थी ई-ज्ञानकोष से अपनी कक्षा का स्टडी मैटीरियल निशुल्क में डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। इसमें अनुसूचित जाति और जनजाति के विद्यार्थियों की फीस माफ है। इनकी पारिवारिक सालाना आय 2.50 लाख से कम हैं। दाखिले के लिए विधार्थी के पास दसवीं और बारहवीं पास की मार्कशीट पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, और सिग्नेचर की स्कैन कॉपी और ईमेल और मोबाइल नंबर होना चाहिए। इस अवसर पर कपिल सैनी, मुकेश कुमार, संदीप कुमार व बलजीत सिंह असिस्टेंट , प्रोमिला रानी व सूरत सिंह आदि उपस्थित थे।
युवाओं को ज्यादा से ज्यादा शिक्षा देना उद्देश्य : डॉ. सतपाल बैनीवाल
सहायक समन्वयक डॉ. सतपाल बैनीवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि अधिक से अधिक विद्यार्थी इग्नू की शैक्षणिक सुविधाओं का लाभ उठाएं। वह अपनी शिक्षा को अगले स्तर तक ले जाएं। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपने आस पास लोगों को दाखिले के लिए प्रेरित करें। इग्नू की ऑफिशियल वेबसाइट https://ignouadmission.samarth.edu.in/ दाखिले के लिए आवेदन किया जा सकता है। सभी कार्यक्रमों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है। दाखिला लेने के लिए अधिकतम आयु की कोई सीमा नहीं हैं।
बीच में पढ़ाई छोड़ने वाले अपनी पढ़ाई करें पूरी
डॉ. सतपाल बैनीवाल ने बताया कि नौकरी पेशा लोग, ग्रामीण दूर दराज क्षेत्रों में रह रहे लोग, बीच में पढ़ाई छोड़ चुके लोग, गृहिणियां, लड़कियां और जिन विद्यार्थियों को मैरिट के चलते किसी कॉलेज में दाखिला नहीं मिला, ऐसे लोग इग्नू से अपनी पढ़ाई को आगे निरंतर जारी रख सकते हैं।
[ad_2]
Sirsa News: इग्नू अध्ययन केंद्र में डीईसीई, बीकॉम, बीए एमए इतिहास के लिए दाखिला प्रक्रिया शुरू