in

Sirsa News: इंग्लैंड भेजने के नाम पर युवक से 14 लाख रुपये ठगे Latest Haryana News

Sirsa News: इंग्लैंड भेजने के नाम पर युवक से 14 लाख रुपये ठगे Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Wed, 04 Sep 2024 01:34 AM IST


Trending Videos



संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

ऐलनाबाद। गांव ढाणी प्रताप नगर के एक युवक से विदेश भेजने के नाम पर 14 लाख रुपये की ठगी हुई है। युवक पढ़ाई के लिए इंग्लैंड जाना चाहता था। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर गुरपेज सिंह उर्फ सोनू निवासी वार्ड 11 ऐलनाबाद, जितेन्द्र उर्फ सोनू निवासी बाईपास नजदीक सब्जी मंडी, पंजाब स्थित कैन ग्लोबल आई लेट्स एंड इमिग्रेशन पंजाब के मैनेजर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

पुलिस को दी शिकायत में ढाणी प्रताप नगर निवासी गुरमंगत सिंह के बेटे लवप्रीत सिंह ने बताया कि वह बारहवीं कक्षा का छात्र है। उच्च शिक्षा के लिए वह इंग्लैंड जाना चाहता था। उसके पास रिश्तेदार का फोन आया। रिश्तेदार ने बताया कि उसकी जान पहचान का एक एजेंट है, जो उसे स्टडी वीजा पर इंग्लैंड भेज सकता है। इसके बाद रिश्तेदार ने उसे एजेंट से मिलवाया। एजेंट ने उससे स्टडी वीजा का खर्च 14 लाख रुपये बताया। इसके बाद लवप्रीत सिंह ने एजेंट को 14 लाख रुपये दे दिए। इसके बाद एजेंट ने लवप्रीत को इंग्लैंड का टिकट बुक करने के लिए कहा। इस पर लवप्रीत ने 29 अप्रैल 2023 को ब्रिटिश एयरलाइंस का टिकट बुक करवा दिया। इसके बाद एजेंट ने लवप्रीत को वीजा दे दिया। लवप्रीत सिंह जब वीजा लेकर एयरपोर्ट पर पहुंचा तो वहां तैनात अधिकारियों ने उसे रोक लिया और बताया कि आपके कागजात जाली है। आपका वीजा स्टडी वीजा नहीं, जबकि टूरिस्ट वीजा है। इसके बाद जब लवप्रीत सिंह ने एजेंट से बात की तो उसने कहा कि एक बार तुम टूरिस्ट वीजा पर चले जाओ। बाद में तुम्हें स्टडी वीजा भेज दिया जाएगा। लवप्रीत सिंह ने उसे मना करते हुए घर वापस आ गया। इसके बाद कई बार पंचायत हुई मगर एजेंट ने स्टडी वीजा नहीं दिया। आरोप यह है कि जब एजेंट से रुपये वापस मांगे तो उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया है।


Sirsa News: इंग्लैंड भेजने के नाम पर युवक से 14 लाख रुपये ठगे

Sirsa News: पुस्तकों से दोस्ती कर लिख रहे कामयाबी की दास्तां Latest Haryana News

Sirsa News: पुस्तकों से दोस्ती कर लिख रहे कामयाबी की दास्तां Latest Haryana News

एचआईवी संक्रमितों की पेंशन में चुनावी बाधा : छह माह से नहीं मिली पेंशन, सवा करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया Latest Haryana News

एचआईवी संक्रमितों की पेंशन में चुनावी बाधा : छह माह से नहीं मिली पेंशन, सवा करोड़ रुपये से ज्यादा का बकाया Latest Haryana News