{“_id”:”675a85e786363f8f290af7ac”,”slug”:”youth-accused-of-stealing-money-from-ashrams-donation-box-arrested-sirsa-news-c-128-1-slko1008-129875-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: आश्रम के दान पात्र से रुपये चोरी करने का आरोपी युवक काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Thu, 12 Dec 2024 12:12 PM IST
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। तुरियानंद आश्रम में रखे दानपात्रों से नकदी चुराने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवक की पहचान संदीप कुमार निवासी संजय काॅलोनी, सिरसा के रूप में हुई है।
शहर थाना प्रभारी ने बताया कि सी ब्लॉक निवासी व तुरियानंद आश्रम के पुजारी सुदर्शन ने 26 नवंबर को शिकायत दी थी कि कोई अज्ञात व्यक्ति मंदिर के दोनों दान पात्रों से करीब 30 हजार से 55 हजार रुपये और कुछ कीमती धातु चुराकर ले गया है। शिकायत के आधार पर थाना शहर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस ने इस मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि वह नशा करने का आदी है और नशे की पूर्ति के लिए अकसर चोरी की वारदात को अंजाम देता है।
[ad_2]
Sirsa News: आश्रम के दान पात्र से रुपये चोरी करने का आरोपी युवक काबू