in

Sirsa News: आयुर्वेदिक अस्पताल में नशे की दवाएं रखने पर पिता-पुत्र गिरफ्तार Latest Haryana News

Sirsa News: आयुर्वेदिक अस्पताल में नशे की दवाएं रखने पर पिता-पुत्र गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


पकड़े गए आरोपी पुलिस टीम के साथ। 

सिरसा। गांव अबूबशहर में आयुर्वेदिक अस्पताल कंबोज हेल्थ केयर पर स्पेशल स्टाफ और एमओ हरसिमर सिंह की टीम ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से कार्रवाई की। जांच के दौरान कंबोज हेल्थ केयर अस्पताल में नशे के लिए प्रयोग होने वाली 4,716 दवाएं और कैप्सूल बरामद किए। जो आयुर्वेदिक चिकित्सक किसी भी उपचार के लिए प्रयोग नहीं कर सकता।

Trending Videos

आरोपी अस्पताल संचालक कश्मीर चंद और उनके बेटे राजकुमार निवासी गांव अबूबशहर के खिलाफ भारतीय चिकित्सा परिषद अधिनियम, 1956 की धारा 15 (3) व 318 (4), 125 (ए) बीएनएस के तहत थाना सदर डबवाली में एफआईआर दर्ज की गई है।

थाना प्रभारी सूबे सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव अबूबशहर में स्थित कंबोज हेल्थ केयर अस्पताल के संचालक पिता-पुत्र नशे की दवाएं बेचने का काम करते हैं। चिकित्सा अधिकारी को साथ लेकर उक्त अस्पताल में जांच की गई तो आरोपी पिता-पुत्र के पास बीएएमएस और आरएमपी की डिग्री थी। आरोपी पिता-पुत्र अवैध तरीके से नशे की दवाएं बेच रहे थे। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों को अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा और गहनता से पूछताछ की जाएगी। इस नेटवर्क से जुडे अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा।

डिग्री की होगी जांच

अस्पताल संचालक पिता-पुत्र दोनों की डिग्रियों की स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करेगी। जिले में पहली बार ऐसा मामला सामने आया है जब चिकित्सकों को नशे की दवाओं के साथ गिरफ्तार किया गया है।

[ad_2]
Sirsa News: आयुर्वेदिक अस्पताल में नशे की दवाएं रखने पर पिता-पुत्र गिरफ्तार

Charkhi Dadri News: जनस्वास्थ्य विभाग पर दो करोड़ की मिट्टी बेचने का आरोप, जांच करने पहुंचे एसई  Latest Haryana News

Charkhi Dadri News: जनस्वास्थ्य विभाग पर दो करोड़ की मिट्टी बेचने का आरोप, जांच करने पहुंचे एसई Latest Haryana News

VIDEO : हिसार-फतेहाबाद के बीच घना कोहरा, यातायात प्रभावित  Latest Haryana News

VIDEO : हिसार-फतेहाबाद के बीच घना कोहरा, यातायात प्रभावित Latest Haryana News