{“_id”:”67aa41c97edb52c166024d60″,”slug”:”the-general-public-will-get-every-facility-and-information-about-the-police-on-a-single-website-sirsa-news-c-128-1-svns1027-132999-2025-02-10″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: आमजन को एक ही वेबसाइट पर पुलिस की हर सुविधा और जानकारी होगी प्राप्त”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
। डबवाली एसपी सिद्धांत जैन वेबसाइट लॉच करते हुए। प्रवक्ता
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। डबवाली पुलिस ने आमजन की अलग-अलग वेबसाइटों पर भटकने की समस्याओं का समाधान अब एक ही जगह कर दिया है। जनता को अब अपनी किसी भी समस्या के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। अब आम जनता डबवाली पुलिस की वेबसाइट dabwalipolice.in पर जाकर अपनी शिकायतों का ब्योरा ले सकती है।
डबवाली पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने बताया कि यह वेबसाइट आमजन को डबवाली पुलिस से जोड़ने के लिए बनाई गई है। इस वेबसाइट पर डबवाली पुलिस के सभी थाना एवं चौकियों के प्रभारियों के अधिकारिक मोबाइल नंबर व ईमेल आईडी दर्शाई गई है। इस वेबसाइट के माध्यम से आमजन अनेक ऑनलाइन सेवाएं जैसे मोबाइल को ब्लॉक व अन ब्लॉक के आवेदन,आपातकालीन सेवाएं,महिला हेल्पलाइन नंबर,पुलिस कंट्रोल रूम नंबर,ऑनलाइन ट्रैफिक चालान भरना, पुलिस चरित्र प्रमाण पत्र, ऑनलाइन शिकायतों के निपटान संबंधी जानकारी व लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया जैसी अनेक सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा लापता व्यक्तियों, घोषित अपराधियों, लावारिस शवों, सार्वजनिक सहायता प्रणाली इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। वांछित अपराधियों, वाहन चोरी संबंधी एफआईआर, वाहन दुर्घटनाओं की एफआईआर, लापता व्यक्तियों आदि के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर यातायात पुलिस संबंधित हर जानकारी दी गई है। इसके अलावा जनता अपराध की शिकायत करने की प्रक्रिया, सूचना का अधिकार और समाचार-घटनाओं की जानकारी भी ले सकती है।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि डबवाली पुलिस की इस वेबसाइट को सिपाही रविंद्र कुमार ने तैयार किया है। अतः उनकी मेहनत को देखते हुए उन्हें प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित किया गया है।
[ad_2]
Sirsa News: आमजन को एक ही वेबसाइट पर पुलिस की हर सुविधा और जानकारी होगी प्राप्त