in

Sirsa News: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से 100 से ज्यादा विकास कार्य अटके Latest Haryana News

Sirsa News: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से 100 से ज्यादा विकास कार्य अटके Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। विधानसभा चुनाव को लेकर लगी आदर्श चुनाव आचार संहिता के कारण जिले में 100 से ज्यादा विकास कार्यों अटक गए हैं। इन कार्यों के लिए विभिन्न विभागों की ओर से टेंडर लगाए गए थे। इनकों 10 से 20 अगस्त के बीचे खोलना था। अब आचार संहिता लगने के कारण यह कार्य विधानसभा चुनाव के बाद ही शुरू हो पाएंगे।

Trending Videos

जिले में पंचायत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग व स्थानीय निकाय विभाग की ओर से विकास कार्यों के टेंडर लगाए गए हैं। इन टेंडरों के लगने के बाद एक बार शहर व गांवों में विकास की उम्मीद जगी थी। यह टेंडर 2 लाख से लेकर 65 लाख रुपये तक के लगाए गए थे। अधिकांश टेंडर 18 से 20 अगस्त को खोले जाने थे। इनके तहत गांवों में पंचायतों द्वारा शेड निर्माण, सार्वजनिक स्थानों पर बेंच लगाने, गलियों का निर्माण, स्ट्रीट लाइटों को लगाने, शहर में गलियों में सीवरेज व्यवस्था को सुधारने, गली निर्माण को लेकर टेंडर लगाए थे। शुक्रवार को चुनाव आयोग ने चुनाव की घोषणा कर दी और प्रदेश में चुनाव आचार संहिता लग गई। इस कारण यह काम रुक गए हैं।

मुख्य तौर पर रुके यह काम

1. शहर में पांच लाख की लागत से सीवरेज व्यवस्था सुधारने का टेंडर

2. 25 करोड़ की लागत से मेडिकल कॉलेज बनने का कार्य

3. 65 लाख रुपये की लागत से नेजियाखेड़ा में सब हेल्थ सेंटर का निर्माण

4. शहर की अतिरिक्त अनाजमंडी, अतिरिक्त सब्जी मंडी, कॉटन मार्केट में साढ़े 15 लाख की लागत से होने वाले काम

5. 4 लाख की लागत से बार रूम का कायाकल्प

विकास कार्यों के लिए टेंडर लगाए गए थे। ये टेंडर 15 से 20 अगस्त के बीच खुलने थे। अब आदर्श आचार संहिता लगने के कारण ये टेंडर ओपन नहीं होंगे। अब चुनाव के बाद इन टेंडरों को खोला जाएगा। – विक्की, कार्यकारी अभियंता, नगर परिषद सिरसा।

[ad_2]
Sirsa News: आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने से 100 से ज्यादा विकास कार्य अटके

Rewari News: आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई  Latest Haryana News

Rewari News: आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर होगी कार्रवाई Latest Haryana News

Jamaat-e-Islami Bangladesh: Return of the Islamists Today World News

Jamaat-e-Islami Bangladesh: Return of the Islamists Today World News