सिरसा। शहर के एक आढ़ती से व्यापारी पिता-पुत्र सहित चार लोगों ने 1.77 लाख रुपये की धोखाधड़ी की। पीड़ित आढ़ती ने एडीजीपी हिसार से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई। इसके बाद डिंग थाना पुलिस ने आरोपी व्यापारी पिता-पुत्र सहित चार के विरुद्ध केस दर्ज दर्ज कर मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी है। पुलिस में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में बाबा सावन सिंह थेहड़ी रोड सिकंदरपुर स्थित मां भगवती राइस मिल के प्रोपराइटर मोहन लाल गोयल, उनका बेटा राहुल गोयल, भांजा नवीन गुप्ता व मुनीम धीरज कुमार का नाम शामिल हैं।
पुलिस को दिए बयान में सिरसा निवासी गौरव गोयल ने बताया है कि उसकी एडिशनल मंडी में सुरेश कुमार-गौरव गोयल के नाम से फर्म है। आरोपी धान व चावल की खरीद बेच करते हैं। पिछले पांच सालों से सारा काम सही चल रहा था। सितंबर 2024 में गौरव गोयल का मां भगवती राइस मिल की तरफ करीब 1.77,37, 418 रुपये बकाया थे।
गौरव का कहना है कि सारा हिसाब किताब नवीन गुप्ता, राहुल गोयल व मुनीम धीरज से मिलवा लिया था। उसने राहुल गोयल व नवीन गुप्ता से बकाया रकम मांगी। इस पर नवीन गुप्ता ने आश्वासन दिया कि अक्तूबर के अंत या नवंबर के पहले सप्ताह में 50-50 लाख रुपये करके किस्तों में सारा भुगतान कर दिया जाएगा।
आरोपियों ने उधार में माल मांगा तो मना कर दिया
गौरव गोयल का कहना है कि इसके बाद उन्होंने उसे माल देने के लिए कहा तो उसने मना कर दिया। उसने उन्हें कहा कि पहले पिछला हिसाब बराबर करो, फिर माल मिलेगा। इसके बाद नवीन गुप्ता व राहुल गोयल ने उसे 40 लाख रुपये के चार चेक दिसंबर माह की तारीख डालकर दिए, लेकिन उसने माल उधार देने से साफ इन्कार कर दिया। गौरव गोयल का कहना है कि नवीन गुप्ता बैंकों का डिफाॅल्टर हो चुका है। उसके खिलाफ कई केस चल रहे हैं। यूपी के कुछ व्यापारियों ने उसे बताया कि नवीन गुप्ता का धान के विवाद में पुलिस थाने में केस दर्ज हैं।
पहले स्वीकार किया और बाद में देने से इन्कार
गौरव गोयल ने बताया कि मोहन लाल व राहुल गोयल ने पंचायत में स्वीकार किया कि उन्होंने उसके एक करोड़ 77 लाख रुपये देने हैं, लेकिन नवीन गुप्ता से मिलीभगत कर आरोपियों ने उसके साथ धोखाधड़ी कर विश्वास भंग कर दिया। गौरव गोयल का कहना है कि अनाज मंडी में इस मामले में पंचायत हुई तो आरोपियों ने रकम वापस देने से साफ इन्कार कर दिया। साथ ही धमकी दी कि हमारी पहुंच ऊपर तक है, तुम्हारे खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज करा देंगे। इसके बाद आरोपियों ने उसके खिलाफ सीबीआई व हिसार इकनॉमिक सेल में झूठी शिकायत दे दी। इसके अलावा आरोपियों ने उसका माल लेकर जाने वाले ट्रक व कैंटर चालकों को भी बहकाने का प्रयास किया।
परिवार को जान से मारने की धमकी दी
पीड़ित का कहना है कि आरोपियों ने धमकी दी है कि यदि तुमने उनके खिलाफ शिकायत दी तो तुम्हारे परिवार को जान से मरवा देंगे। जांच अधिकारी अनिल कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है।