in

Sirsa News: आढ़ती एसो. चुनाव में अंतिम दिन आए 5 आवेदन, सर्वसम्मति से कृष्ण बने कोषाध्यक्ष Latest Haryana News

Sirsa News: आढ़ती एसो. चुनाव में अंतिम दिन आए 5 आवेदन, सर्वसम्मति से कृष्ण बने कोषाध्यक्ष Latest Haryana News

[ad_1]


आढ़ती एसोसिएशन के कार्यालय में प्रधान पद के लिए नामांकन करते हुए उम्मीदवार।

सिरसा। शहर में आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के चुनाव को लेकर बुधवार को प्रधान, उपप्रधान और सचिव पद के लिए पांच आवेदन आए। एसोसिएशन व आढ़तियों की सर्वसम्मति से कृष्ण गोयल को कोषाध्यक्ष चुन लिया। आढ़ती एसोसिएशन के चुनावों को लेकर आढ़तियों में काफी उत्साह है।

Trending Videos

बुधवार को एसोसिएशन के कार्यालय में प्रधान पद के लिए दो उम्मीदवारों ने आवेदन किया। इसमें पहले एसोसिएशन में उपप्रधान रहे प्रेम बजाज ने आवेदन किया। वहीं बुधवार को कीर्ति गर्ग ने आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान पद के लिए नामांकन किया। इसके बाद उपप्रधान के पद के लिए राजेश कुमार उर्फ राजू सुधा और कुनाल जैन ने आवेदन किया। सचिव पद के लिए बुधवार को विपिन बंसल ने आवेदन किया है।

आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव के बारे में जानकारी देते हुए प्रधान मनोहर मेहता ने बताया कि मंडी में आढ़ती एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए कुल सात आवेदन आए हैं। जिसमें प्रधान पद के लिए तीन उम्मीदवार, उपप्रधान पद के लिए दो उम्मीदवार और सचिव के लिए भी दो उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, सर्वसम्मति से कृष्ण गोयल को एसोसिएशन का कोषाध्यक्ष बनाया गया है।

बुधवार को आवेदन लेने के लिए मौजूदा कार्यकारिणी से प्रधान मनोहर मेहता, उप प्रधान सुशील कसवां, सचिव दीपक मित्त्ल, सुशील रहेजा संगठन सचिव व दीपक नड्डा ने सभी उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त किए। वहीं, 20 फरवरी को नाम वापसी का आखिरी दिन है।

597 सदस्य करेंगे मतदान

शहर मंडी में आढ़ती एसोसिएशन में कुल 597 सदस्य शामिल हैं। जो पहले 562 सदस्य थे लेकिन इस वर्ष बढ़कर 597 की संख्या हो चुकी है। इस बार मंडी आढ़ती एसोसिएशन के चुनाव काफी रोचक होने वाले हैं। वहीं, नगर परिषद के चुनावों के चलते इस बार आढ़ती एसोसिएशन के चुनावों में राजनीतिक रंग देखने को मिल सकता है। हालांकि एसोसिएशन की ओर से पार्टी विशेष और प्रचार व पोस्टर आदि लगाने पर प्रतिबंध है।

चुनाव में आमने-सामने होंगे ये उम्मीदवार

प्रधान पद के लिए – कृष्ण मेहता, कीर्ति गर्ग व प्रेम बजाज में मुकाबला होगा।

उपप्रधान पद के लिए – राजेश कुमार उर्फ राजू सुधा और कुनाल जैन में मुकाबला होगा।

सचिव पद के लिए- राजेंद्र नड्डा व विपिन बंसल में मुकाबला होगा।

[ad_2]
Sirsa News: आढ़ती एसो. चुनाव में अंतिम दिन आए 5 आवेदन, सर्वसम्मति से कृष्ण बने कोषाध्यक्ष

Fatehabad News: छात्राओं के लिए आई गुलाबी बसों को दूसरे रूटों पर चला रहा रोडवेज  Haryana Circle News

Fatehabad News: छात्राओं के लिए आई गुलाबी बसों को दूसरे रूटों पर चला रहा रोडवेज Haryana Circle News

Sirsa News: किसान को चाकू मारने वाले को 7 साल कैद Latest Haryana News

Sirsa News: किसान को चाकू मारने वाले को 7 साल कैद Latest Haryana News