संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता के कारण प्रॉपर्टी के सत्यापन का डोर-टू-डोर कार्य फिर से ठप हो गया है। हालांकि नगर परिषद के अंदर प्रॉपर्टी धारक को जागरूक करके प्रॉपर्टी सत्यापन किया जा रहा है।
प्रॉपर्टी टैक्स शाखा के अधिकारियों के अनुसार शहर में एक लाख दस हजार प्रॉपर्टी टैक्स दाता हैं। इनमें से 45 प्रतिशत ने ही अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन करवाया है। अब भी 55 प्रतिशत प्रॉपर्टी मालिकों ने प्रॉपर्टी का सत्यापन नहीं करवाया है। पूर्व में किए गए सर्वे के आंकड़ों के अनुसार प्रतिदिन 500 से 600 के बीच प्रॉपर्टी सत्यापित होती थी। 10 दिनों के सर्वे के अंदर 5 से 6 हजार प्रॉपर्टी सत्यापित की जा चुकी थी। अब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आचार संहिता के कारण सर्वे प्रक्रिया ठप हो गई है और कार्य बुरी तरह से प्रभावित हुआ। हालांकि नगर परिषद के अंदर किसी भी कार्य के लिए आने वाले व्यक्ति से सबसे पहले प्रॉपर्टी टैक्स के सत्यापन करवाने संबंधी सवाल कर्मचारी पूछ रहे हैं। उन्होंने सत्यापन नहीं करवाया होता है, तो उन्हें सत्यापन के बारे में बताया जाता है ताकि वह अपनी प्रॉपर्टी का सत्यापन करवाएं।
35 लोगों की टीम कर रही थी कार्य
शहरी स्थानीय निकाय विभाग की ओर से प्रॉपर्टी टैक्स के सत्यापन का कार्य पूर्ण करवाने के आदेश हाल ही में दिए गए थे। इन आदेश पर अमल करते हुए नगर परिषद ने 35 लोगों की टीम को फील्ड में उतारा था। परिणाम भी नगर परिषद को सकारात्मक मिल रहे थे। टैक्स ब्रांच कार्यालय में कर्मचारियों द्वारा प्रॉपर्टी मालिक को फोन के माध्यम से भी जागरूक किया जा रहा था।
एक सितंबर तक मिली थी छूट
एक सितंबर तक सरकार ने पूर्व में प्रॉपर्टी टैक्स पर छूट दी थी। यह छूट अभी भी जारी है। शहरवासियों को लाभ देने के लिए कार्यालय में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को स्वयं सत्यापन के बारे में जरूर टीम बता रही है।
बॉक्स
इन शाखाओं में किया जा रहा जागरूक
– प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच
– सफाई शाखा
– जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र शाखा
– मेरिज रजिस्ट्रेशन शाखा
– इंजीनियरिंग ब्रांच
प्रॉपर्टी टैक्स सत्यापन का कार्य आचार संहिता में प्रभावित हुआ है। कार्यालय में आने वाले लोगों को जागरूक जरूर किया जा रहा है। जो कर्मचारियों की ड्यूटी है। अन्य सभी तरीकों से कोई सत्यापन कार्य नहीं हो रहा है। – अतर सिंह खनगवाल, कार्यकारी अधिकारी
Sirsa News: आचार संहिता के चलते प्रॉपर्टी सत्यापन का सर्वे ठप, 55 प्रतिशत का सत्यापन अभी बाकी