in

Sirsa News: आईटीआई नाथूसरी चोपटा में सिलाई तकनीक ट्रेड शुरू Latest Haryana News

[ad_1]

Sewing technology trade can be started in ITI, you can apply online till tomorrow.

नाथूसरी चोपटा का आईटीआई भवन। संवादनाथूसरी चोपटा का आईटीआई भवन। संवाद

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

चोपटा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) नाथूसरी चोपटा में नए सत्र से सिलाई तकनीक का नया ट्रेड शुरू हुआ है। सत्र 2024-25 के लिए तत्काल दाखिले के अभ्यर्थी 23 अगस्त तक विभागीय वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 23 अगस्त तक संस्थान में रोजाना दाखिले किए जाएंगे।

वर्ग अनुदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि प्रार्थियों को शैक्षणिक योग्यता, आरक्षण एवं स्थायी निवासी इत्यादि मूल प्रमाणपत्रों की स्कैन की गई प्रतियां दाखिला फाॅर्म के साथ अपलोड करनी है। दाखिले के इच्छुक प्रार्थियों के पास निजी ई-मेल आईडी, निजी मोबाइल नंबर, परिवार पहचान पत्र एवं आधार नंबर होना अनिवार्य है तथा ऐसे प्रार्थी ही आवेदन के पात्र होंगे। उन्होंने बताया कि यह दाखिले नए एवं पुराने आवेदनों की संयुक्त मेरिट के आधार पर किए जाएंगे और इसमें कोई आरक्षण लागू नहीं होगा। प्रार्थी संस्थान में आकर दोपहर 12:30 बजे तक अपना मेरिट कार्ड जमा करवाकर दाखिले ले सकते हैं।

दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों सहित दाखिला फीस ऑनलाइन जमा करवाने के लिए संस्थान में उपस्थित होना होगा। मेरिट कार्ड विभागीय वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। आईटीआई नाथूसरी चौपटा के प्राचार्य भूप शर्मा ने कहा कि सिलाई तकनीक आईटीआई ट्रेड एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कोर्स है, जो युवाओं को सिलाई मशीन और उन्नत तकनीकों का ज्ञान प्रदान करता है। इसके माध्यम से, छात्र उच्च कौशल बुनाई और डिजाइनिंग का माहिर बनते हैं। रोजगार के अवसरों में वह अपनी क्षमता का उपयोग कर सकते हैं। इस ट्रेड में प्रशिक्षित होने के बाद, आप व्यापार की स्थापना कर सकते हैं, नौकरी पा सकते हैं या अपने डिजाइन को स्वतंत्र रूप से विकसित कर सकते हैं।

[ad_2]
Sirsa News: आईटीआई नाथूसरी चोपटा में सिलाई तकनीक ट्रेड शुरू

Fatehabad News: स्कूल प्रिंसिपल पर छात्र के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार करने का आरोप Latest Haryana News

Rohtak News: कबड्डी में रोहतक ने जींद को 33-32 के अंतर से हराया Latest Haryana News