in

Sirsa News: अलीकां के ग्रामीणों ने लगाया बीडीपीओ कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना Latest Haryana News

Sirsa News: अलीकां के ग्रामीणों ने लगाया बीडीपीओ कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना Latest Haryana News
#

[ad_1]

#

बीडीपीओ कार्यालय में धरना प्रदर्शन करते ग्रामीण।    स्रोत : स्वयं

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

#

बड़ागुढ़ा। गांव अलीकां के ग्रामीणों ने बड़ागुढ़ा के बीडीपीओ कार्यालय में प्रशासन के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुए अनिश्चितकालीन धरना लगा दिया। ग्रामीणों ने कहा कि पीएम आवास योजना की सूची में उनके नाम आने के बावजूद काट दिए। वहीं उन लोगों के नाम सूची में हैं जो साधन संपन्न हैं और जिनके पास पहले से पक्के मकान हैं।

प्रदर्शन कर रहे लोगों ने अधिकारियों पर सुनवाई न करने का आरोप लगाकर नारेबाजी की। धरने पर बैठे रोहताश कुमार, बलवीर सिंह, धर्मराज, सुरेंद्र, प्रेम कुमार, अनिल, मंजू देवी, कमलेश, चीना रानी, केसर देवी व रानी देवी सहित अन्य लोगों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत वर्ष 2017-18 में उनके गांव में करीब 100 लोगों के मकानों की सूची आई थी। जिसके बाद अधिकारियों ने उक्त लोगों के घरों का सर्वे किया था। लोगों का कहना है कि बाद में अधिकारियों ने 100 में से 58 लोगों के नाम काटकर 42 लोगों की सूची आगे भेज दी। ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने आरटीआई के माध्यम से जवाब मांगा तो उसमें इन लोगों के मकान पक्के दिखाए गए। जबकि अन्य जानकारी अधूरी दी गई। जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत सीएम विंडो पर भी दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।

प्रदर्शन कर रहे लोगों का आरोप है कि अधिकारियों ने कुछ लोगों के कहने पर ऐसे लोगों के मकान पास कर दिए जो साधन संपन्न हैं और उनके मकान भी पक्के हैं। ग्रामीणों ने कहा कि उनके मकान खस्ता हालत में है फिर भी सूची से उनके नाम काट दिए गए।

ग्रामीणों ने कहा कि वे बीडीपीओ कार्यालय में तब तक बैठे रहेंगे जब तक उन्हें कोई ठोस आश्वासन नहीं मिलता। उनका धरना दिन-रात चलेगा।

#

[ad_2]
Sirsa News: अलीकां के ग्रामीणों ने लगाया बीडीपीओ कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना

मेयर उपचुनाव : भाजपा में आवेदन प्रक्रिया पूरी, कांग्रेस में लेटलतीफी Latest Haryana News

मेयर उपचुनाव : भाजपा में आवेदन प्रक्रिया पूरी, कांग्रेस में लेटलतीफी Latest Haryana News

Rohtak News: छात्रों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया  Latest Haryana News

Rohtak News: छात्रों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया Latest Haryana News