in

Sirsa News: अभय के सामने कौन, ऐलनाबाद में चल रही सियासी चर्चा Latest Haryana News

Sirsa News: अभय के सामने कौन, ऐलनाबाद में चल रही सियासी चर्चा Latest Haryana News

[ad_1]

धर्मवीर मौर्य

Trending Videos

ऐलनाबाद। विधानसभा 2024 को लेकर सभी पार्टियों में ऐलनाबाद सीट को जीतने के लिए होड़ लगी हुई है। इनेलो से मौजूदा विधायक अभय सिंह चौटाला ने एक बार फिर ऐलनाबाद विधानसभा से चुनावी रण में उतरे हैं। शहर व गांवों में चुनावी रंग चढ़ना शुरू हो गया है। गांवों में चौक चौराहों पर चुनावी चर्चाएं चलती रही। अभय चौटाला के सामने कौन-कौन उम्मीदवार हो सकते है सबसे ज्यादा चर्चा इसी बात पर रही। कांग्रेस व भाजपा के सभी संभावित उम्मीदवारों में कौन टिकट का प्रबल दावेदार हो सकता है इस पर काफी चर्चाएं हुई।

ग्रामीणों की बातचीत ऐलनाबाद से शुरू होकर प्रदेश की राजनीति में ऐलनाबाद की भूमिका को लेकर भी हो रही है। लेकिन मुख्य चर्चा कांग्रेस व भाजपा पार्टियों के संभावित चेहरों पर है जो इस रण में उतरकर अपनी ताल ठोकेंगे।

कांग्रेस किस पर जताएगी विश्वास

विधानसभा चुनाव 2024 में कांग्रेस प्रत्याशियों की लिस्ट जारी करने को लेकर काफी असमंजस में है। इसी बीच लोगों में चर्चाओं का माहौल गर्म है। कांग्रेस में लगभग 14 नेताओं ने अपनी उम्मीदवारी पेश की है। जिसमें से ज्यादा तीन नाम ही सामने आए है। अब लोगों में चर्चा विषय यह भी बना हुआ है कि कांग्रेस पार्टी इन नेताओं में से किस पर विश्वास जताएगी। कौन सा उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतरेगा।

भाजपा का ऐलनाबाद सीट पर कौन होगा उम्मीदवार

भाजपा के 66 सीटों की लिस्ट आने के बाद से प्रदेश में बगावत तेज हो गया है। भाजपा इनेलो के प्रत्याशी अभय सिंह चौटाला के सामने पार्टी से मजबूत प्रत्याशी उतारने की कोशिश में है। भाजपा से उम्मीदवारी जता रहे तीन-चार चेहरे सबसे अधिक चर्चा में हैं।

2019 चुनाव के परिणाम

साल 2019 में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव की बात करें तो 2019 में विधानसभा में ऐलनाबाद सीट पर इनेलो के अभय सिंह चौटाला ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 57,055 वोट मिले थे। चौटाला ने भाजपा के पवन बैनीवाल को हराया था। बेनीवाल को 45,133 वोट हासिल हुए थे।

2021 उपचुनाव के परिणाम

तीन कृषि कानूनों के विरोध में विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने वाले अभय सिंह चौटाला एकमात्र विधायक थे जो बाद में हुए उपचुनाव में विजयी हुए। 2021 के उपचुनाव में अभय चौटाला को 65,992 वोट मिले थे। उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी गोबिंद कांडा को हराया था जिन्हें 59,253 वोट मिले थे। इस उपचुनाव में कांग्रेस के पवन बेनीवाल को 20,904 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे थे।

[ad_2]
Sirsa News: अभय के सामने कौन, ऐलनाबाद में चल रही सियासी चर्चा

Rewari News: 60 एमएम बारिश…बाजार, कॉलोनियां जलमग्न, अंडरपास ब्लॉक  Latest Haryana News

Rewari News: 60 एमएम बारिश…बाजार, कॉलोनियां जलमग्न, अंडरपास ब्लॉक Latest Haryana News

Algeria’s President Tebboune wins second term with 95% of vote Today World News

Algeria’s President Tebboune wins second term with 95% of vote Today World News