in

Sirsa News: अनाज मंडी में फसलों की आवक शुरू, 275 क्विंटल पीआर धान की हुई सरकारी खरीदा Latest Haryana News

Sirsa News: अनाज मंडी में फसलों की आवक शुरू, 275 क्विंटल पीआर धान की हुई सरकारी खरीदा Latest Haryana News


संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। जिले की मंडियों में धान, ग्वार और नरमे की फसलों की आवक शुरू हो गई है। सोमवार को 275 क्विंटल पीआर धान की खरीद की गई। नरमा की निजी खरीद हुई। किसानों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सरकारी खरीद शुरू करवाने की मांग कर रहे हैं।

अनाज मंडी में 17 प्रतिशत से कम नमी होने पर ही धान की खरीद की जा रही है। कई किसान सीधे खेत से ही फसल लेकर मंडी में पहुंच रहे हैं। इससे उपज से नमी नहीं जा पा रही है। ऐसे में उनको मंडी में ही फसल को सुखानी पड़ रही है और रखवाली करनी पड़ रही है।

सोमवार को मंडी में किसान नरमा, ग्वार और धान की फसल लेकर पहुंचे। मंडी में पीआर धान के साथ अन्य किस्मों के धान की भी आवक हो रही है। जिसमें 1509, 1847 वैरायटी का धान भी शामिल है। सरकार की ओर से केवल पीआर धान की खरीद की गई। अन्य किस्मों के धान को व्यापारियों को बेचना पड़ा। अभी मंडी में 1509 धान की आवक ज्यादा हो रही है, जिसे व्यापारी और राइस मिलर्स बोली के आधार पर खरीद रहे हैं। शहर के 9 राइस मिलर्स और 24 धान खरीदार हैं।

इस प्रकार होगी पीआर धान की खरीद : सोमवार को खाद्य आपूर्ति विभाग, मंगलवार को हैफड, बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग, वीरवार को हैफड, शुक्रवार और शनिवार को वेयर हाउस की ओर से पीआर धान की खरीद की जाएगी।

सीसीआई नहीं कर पा रही नरमे की खरीद

जिले में नरमे की खरीद सीसीआई द्वारा की जानी तय होती है। मंडी में नरमा और कपास की पिछले 10 दिनों से आवक हो रही है, लेकिन सीसीआई की और से अभी तक दोनों की खरीद शुरू नहीं की गई है। अधिकारियों का कहना है कि नरमा की फिलहाल निजी तौर पर खरीद हो रही है। व्यापारी सीसीआई की खरीद से ज्यादा दाम किसानों को दे रहे हैं। ऐसे में किसान भी अपनी फसल व्यापारियों को बेच रहे हैं।

मंडी में किसान फसल लेकर आ रहे हैं, पहले किसान चुनाव के कारण अनाज मंडी में फसल लेकर नहीं पहुंच पा रहे थे। सरकारी खरीद शुरू हो चुकी है। किसानों से अपील है कि मंडी में नमी युक्त फसल लेकर न आएं। अगर वे फसल को सुखाकर लाएंगे तो उनको फसल बेचने में आसानी होगी। – मनोहर मेहता, अनाज मंडी आढ़ती एसोसिएशन प्रधान, सिरसा।

मंडी में सोमवार को धान की आवक में तेजी आई है। सप्ताह में वार के हिसाब से कंपनियां धान की खरीद करेंगी। मंडी में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। -विरेंद्र मेहता, मार्केट कमेटी सचिव, सिरसा मंडी।


Sirsa News: अनाज मंडी में फसलों की आवक शुरू, 275 क्विंटल पीआर धान की हुई सरकारी खरीदा

केमिकल फैक्ट्री में नौकरी करने वालों को हो जाती हैं ये बीमारियां Health Updates

केमिकल फैक्ट्री में नौकरी करने वालों को हो जाती हैं ये बीमारियां Health Updates

Mahendragarh-Narnaul News: डेंगू ने 6 लोगों को मारा डंक, 4 मलेरिया के भी मिल चुके मरीज  haryanacircle.com

Mahendragarh-Narnaul News: डेंगू ने 6 लोगों को मारा डंक, 4 मलेरिया के भी मिल चुके मरीज haryanacircle.com