[ad_1]
डबवाली। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान के मद्देनजर नगर परिषद प्रशासन सख्त है। पिछले कई दिनों से टीमें बाजारों में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर रही है। साथ ही पुलिस फोर्स उपलब्ध करवाने के लिए एसपी को पत्र लिखा जा चुका है। पुलिस बल के साथ नगर परिषद की टीम अतिक्रमण पर ठोस कार्रवाई करते हुए नजर आएगी।
मीना बाजार से ही अतिक्रमण हटाने की शुरूआत होगी हालांकि, विरोध करने वाले दुकानदारों की चेयरमैन से मुलाकात के बाद आपसी सहमति बन गई थी। इसके बाद भी व्यापारियों ने अपने अवैध निर्माण को हटाने के लिए कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। शहर का एक बड़ा वर्ग भी नगर परिषद की इस कार्रवाई के समर्थन में है।
उनका कहना है कि बाजारों व प्रमुख सड़कों पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण रास्ते इतने संकरे हो चुके हैं कि कई बार पैदल निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इससे न केवल लोगों को परेशानी होती है बल्कि दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ जाती है। नगर परिषद का यह अभियान लोगों को राहत देने वाला है।
हाउस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय, पहले व्यावसायिक कब्जे हटेंगे
नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हाल ही में हुई नगर परिषद हाउस की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शहर में सर्वप्रथम व्यावसायिक अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान छेड़ा जाएगा। इसका उद्देश्य आमजन को राहत देना और बाजारों में सुगम आवाजाही सुनिश्चित करना है। इसके लिए नगर परिषद की ओर से गोल चौक, बठिंडा रोड, मलोट रोड और मीना बाजार क्षेत्र में नोटिस जारी किए गए थे। दुकानदारों से अपील की गई थी कि वे स्वयं स्वेच्छा से अपने-अपने कब्जे हटाएं।
मीना बाजार में आग की घटना ने बढ़ाई चिंता
कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि कुछ दिनों पूर्व मीना बाजार स्थित एक गोदाम में आग लगने की घटना के दौरान फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था। जगह-जगह किए गए अतिक्रमण के कारण रास्ते बेहद संकरे हो चुके थे, जिससे आग पर काबू पाने में देरी हुई। उन्होंने कहा कि डबवाली पहले भी भीषण अग्निकांड का दर्द झेल चुका है। इसलिए इसी तरह की किसी पुनरावृत्ति को रोकने के लिए आवश्यक है कि मीना बाजार क्षेत्र से सर्वप्रथम अवैध कब्जे हटाए जाएं।
जेसीबी चलने की तैयारी, दुकानदारों से सहयोग की अपील
सुरेंद्र कुमार ने अभियान के लिए स्पष्ट करते हुए कहा कि दुकानदार स्वेच्छा से अपना अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो नगर परिषद जल्द ही अवैध कब्जों पर जेसीबी चलाएगी। म्युनिसिपल एक्ट के अनुसार दुकानों के आगे सिर्फ तय मान्य जगह ही रहने दी जाएगी, बाकी हिस्से से कब्जे हटाए जाएंगे। शहर के सभी बाजार प्रतिनिधियों और दुकानदारों से सहयोग करने की अपील की है ताकि अभियान शांतिपूर्ण और सफल तरीके से पूरा हो सके।
[ad_2]
Sirsa News: अतिक्रमण हटाओ अभियान तेज, मीना बाजार से होगी शुरुआत


