Sirsa News: अजय विहार में 10 दिन पहले बनाई सड़क बारिश में टूटी, कॉलोनीवासी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, बोले- निर्माण में लगाई घटिया सामग्री, लेवल भी ठीक नहीं Latest Haryana News
{“_id”:”67743bc121ff550c330cd406″,”slug”:”the-road-built-10-days-ago-in-ajay-vihar-broke-in-the-rain-the-colony-resident-alleged-irregularities-said-poor-material-was-used-in-the-construction-the-level-was-also-not-good-sirsa-news-c-128-1-svns1027-130824-2025-01-01″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Sirsa News: अजय विहार में 10 दिन पहले बनाई सड़क बारिश में टूटी, कॉलोनीवासी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, बोले- निर्माण में लगाई घटिया सामग्री, लेवल भी ठीक नहीं”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
अजय विहार में लीक होता सीवर मैनहोल और धंसी सड़क। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
सिरसा। शहर के अजय विहार में 10 दिन पहले बनाई गई सड़क बारिश के बाद टूट गई है। इससे काॅलोनीवासियों में रोष है। मंगलवार को उन्होंने नाराजगी जाहिर करते हुए आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सड़क के निर्माण में गड़बड़ी की है। घटिया स्तर की सामग्री लगाई गई है। सड़क का लेवल भी ठीक नहीं है।
लोगों ने बताया कि शहर के अजय विहार में ठेकेदार ने 10 दिन पहले ही इंटरलॉकिंग सड़क बनाई थी, जो बारिश के बाद ही टूट गई है। सड़क का लेवल ठीक न होने के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है। इतना ही नहीं, सीवरेज के मैनहाल भी छह इंची से ज्यादा ऊपर उठा दिए हैं। इस कारण पानी सीवरेज में जाने के बजाय सड़कों पर भरा रहता है। उन्होंने कहा कि कई बार अधिकारियों को फोन करके अवगत करवाया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है।
:::::::::::::::::::::::::
सड़क निर्माण में हुई धांधली साफ दिखाई दिख रही है। सड़क का लेवल ठीक नहीं है। सड़क जगह- जगह से टूटने लगी है। सड़क को बने हुए अभी 10 दिन भी नहीं हुए हैं। इस पर विभाग को संज्ञान लेकर उचित कार्रवाई करनी चाहिए। -बलदेव सिंह ज्यानी, कॉलोनी वासी। फोटो -31
इसी गली में 66 नंबर मेरे घर है। गली के निर्माण में लीपापोती की गई है। सड़क बारिश के बाद टूटने लगी है। सड़क के दोनों ओर से ईंटें निकल रही हैं। कभी भी कोई हादसा हो सकता है। इसको लेकर कई बार ठेकेदार और जेई को फोन किए गए, कोई फोन नहीं उठाता है। अगर गलती से उठा भी लें तो बात तक नहीं करते।- बलराज सिंह खोसा, पूर्व प्रधान, बार एसोसिएशन ऐलनाबाद। फोटो- 32
:::::::::::::::::
सड़क के निर्माण सामग्री की जांच करवाई जाएगी। ठेकेदार की अभी भगुतान नहीं किया गया है। घटिया निर्माण हुआ है तो सड़क दोबारा बनवाई जाएगी। – प्रवीण शर्मा, जेई, नगर परिषद।
[ad_2]
Sirsa News: अजय विहार में 10 दिन पहले बनाई सड़क बारिश में टूटी, कॉलोनीवासी ने लगाया गड़बड़ी का आरोप, बोले- निर्माण में लगाई घटिया सामग्री, लेवल भी ठीक नहीं