[ad_1]
प्रतियोगिता में विजेता रहे खिलाड़ियों को सम्मानित करते मुख्य अतिथि। संवाद
– फोटो : भिवानी के सेक्टर 13 में बेकाबू सांड़ को काबू करता संयुक्त दल।
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली। शहर की निजी शूटिंग अकेडमी में दो दिवसीय जिलास्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता का समापन बुधवार को किया गया। अंडर 17 लड़कों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिरसा के दिपांश सटीक निशाना साधते हुए विजेता बने। प्रतियोगिता में पूर्व विधायक बलकौर सिंह, पूर्व सरपंच मलकीत सिंह जंडवाला, पूर्व सरंपच सतेंद्रजीत सोनी तिलोकेवाला, प्रकाश सिंह चहल कालांवाली ने विशेष तौर पर शिरकत की। उन्होंने खिलाड़ियों को नशे से दूर रहने की प्रेरणा दी और विजेता शूटरों को इनाम देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता में कोच की भूमिका नेशनल शूटर मनजीत कौर व संदीप वर्मा ने निभाई। प्रतियोगिता के दौरान डीपीई नेमपाल सिंह, बलविंद्र सिंह, कर्मजीत कौर, परविंद्र सिंह ने भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। अंडर 14 लड़कों के 10 मीटर एयर पिस्टल में सेंट जेवियर स्कूल कालांवाली के नवताज सिंह प्रथम, एसबीएस स्कूल सिरसा के हार्दिक द्वितीय और बीएसएसएस चोपटा के आरव तृतीय रहे। 10 मीटर राइफल में ज्ञान ज्योति स्कूल सिरसा के सुखेश प्रथम, जीएमएसएसएस सिरसा के गुरजेश द्वितीय, एवी इंटरनेशनल स्कूल सिरसा के संयोग तृतीय रहे। अंडर 14 लड़कियों के 10 मीटर एयर पिस्टल में जेडी गोयंका सिरसा की खाविश प्रथम, द मिलेनियम स्कूल कालांवाली की संजना सोनी द्वितीय, एमएसीएच सिरसा की वंशिका तृतीय रही। 10 मीटर राइफल में द सिरसा स्कूल की कनक प्रथम, बीआरजी स्कूल सिरसा की रोहिना द्वितीय रही।
अंडर-17 वर्ग के परिणाम
अंडर 17 लड़कों के 10 मीटर एयर पिस्टल में एफआरओएनएस स्कूल सिरसा का दिपांश प्रथम, एसबीएस स्कूल सिरसा का नीरज द्वितीय, ज्ञान ज्योति स्कूल सिरसा का जतिन तृतीय रहा। 10 मीटर एयर राइफल में एमएचडी स्कूल ओढ़़ां के सुरक्षित सिंह मान ने प्रथम, सेंट जेवियर स्कूल सिरसा के नवकीरत सिंह ने द्वितीय, सतलुज पब्लिक स्कूल सिरसा के रितेश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग के 10 मीटर एयर पिस्टल में राजकीय कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल कालांवाली की रिया प्रथम, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की तहजीब द्वितीय, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की जैसमीन कौर तृतीय रही। 10 मीटर एयर राइफल में जीडी गोयनिका सिरसा की श्रेया प्रथम व लवली द्वितीय, डीएवी स्कूल सिरसा की केंजल तृतीय रही।
अंडर-19 वर्ग के परिणाम
अंडर-19 लड़कों के 10 मीटर एयर पिस्टल में जीएसएस स्कूल सिरसा के मनीष प्रथम, धीराज माॅडल स्कूल सिरसा के रजत सोनी द्वितीय, इंडियन हेरिटेजल के गुरमनजोत सिंह तृतीय रहे। 10 मीटर एयर राइफल में सावन पब्लिक स्कूल के कृष प्रथम, पीएसएस स्कूल के मयंक द्वितीय, सावन पब्लिक स्कूल के जीत मन्यु तृतीय रहे। महिला वर्ग की 10 मीटर एयर पिस्टल में शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की मन्नत प्रथम, एमएचडी ओढां की जैसमीन कौर द्वितीय, शाह सतनाम जी गर्ल्स स्कूल सिरसा की गुरलीन कौर तृतीय रही। 10 मीटर एयर राइफल में सेंट जेवियर स्कूल सिरसा की मिस्टी प्रथम, शाह सतनाम स्कूल की स्नेहा द्वितीय रही।
ओपन वर्ग के परिणाम
पुरुष वर्ग के 10 मीटर के अंडर 14 मुकाबले में जेडी गोयंका स्कूल के देवांश प्रथम, हितेश द्वितीय और द विस्डम स्कूल सिरसा के प्रेम तृतीय रहे। अंडर 17 में जेडी गाेयंका के ध्रूव प्रथम, डीएवी स्कूल कालांवाली के मनिंदर सिंह द्वितीय, एसबीएस स्कूल सिरसा के वरुण तृतीय स्थान पर रहे। अंडर 19 में एसबीएस के नवनीत प्रथम, इंडियन हैरीटेज के जगवंत सिंह, सीआरडीएवी स्कूल सिरसा के दिलजोत सिंह ने तृतीय स्थान पाया। महिला वर्ग के अडर-14 में सेंट जेवियर स्कूल कालांवाली की अंशु रानी प्रथम रही।
[ad_2]
Sirsa News: अंडर 17 की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सिरसा के दिपांश विजेता