[ad_1]
सिरसा। हेरोइन तस्करी के मामले में स्पेशल एनडीपीएस फास्ट ट्रैक कोर्ट ने आरोपी युवक को दोषी करार देते हुए एक साल कैद व पांच हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
मामले के अनुसार सात दिसंबर 2021 को एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस रानियां में गश्त कर रही थी। इसी दौरान पुलिस ने बाइक सवार एक युवक को रोका। पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से 16.30 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस पूछताछ में युवक की पहचान अमोलक सिंह उर्फ काला निवासी वार्ड नंबर एक रानियां के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को इस मामले का निपटारा करते हुए न्यायाधीश डॉ. अशोक कुमार ने अमोलक सिंह को दोषी करार देते हुए एक साल कैद की सजा सुना दी।
रास्ता रोककर मारपीट का आरोपी काबू
कालांवाली। पुलिस ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी खतरावां निवासी लक्ष्मण सिंह उर्फ तारी को गिरफ्तार किया है। कालांवाली के थाना प्रभारी विक्रम जोसन ने बताया कि दो जुलाई 2021 को वार्ड नंबर-6 मंडी कालांवाली निवासी राजकुमार ने पुलिस को शिकायत दी। उसका आरोप था कि आरोपी ने उसका रास्ता रोककर मारपीट की थी। पुलिस ने आरोपी को काबू कर जांच शुरू कर दी है।
[ad_2]
Sirsa News: हेरोइन तस्करी के दोषी को एक साल कैद