in

Sirsa News: हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है…भजन पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु Latest Haryana News

Sirsa News: हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है…भजन पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु Latest Haryana News

[ad_1]


बाबा के भजनों पर झूमते श्रद्धालु।

सिरसा। श्री श्याम परिवार ट्रस्ट की ओर से रानियां रोड श्री खाटू श्याम धाम मंदिर में श्री श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। इसके लिए मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया। बाबा का शृंगार किया गया। महोत्सव के दौरान श्रद्धालु हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है आदि भजनों पर रातभर झूमते रहे।

Trending Videos

श्री खाटू श्याम धाम रानियां रोड के प्रधान डाॅ. श्याम सुंदर गुप्ता ने बताया कि पूजा अर्चना के साथ भजन संकीर्तन का शुभारंभ हुआ। भजन गायक डाॅ. श्याम सुंदर गुप्ता, सरदार मनदीप सिंह ने बाबा खाटू श्याम के भजनों खाटू वाले श्याम कस के पकड़ लो मेरा हाथ, श्याम सवेरे देखूं तुझको कितना सुंदर रूप है, हार गया मैं बाबा अब तो दामन थाम ले, हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है, सांवरे मुझे तेरी जरूरत गाकर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। कीर्तन के बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर प्रांगण में ही भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर सरोज नुहियांवाली, पूनम गुप्ता, सुनीता गुप्ता, संतोष रातुसरिया, वैशाली रातुसरिया, कविता शर्मा, रेणु शर्मा, रमनीत कौर, रेखा रातुसरिया, ममता तंवर, सुषमा मूंदड़ा, दिव्या चावला, अनिल बांसल सहित काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

श्याम बाबा को भोग लगाकर बांटा प्रसाद

खाटू श्याम धाम रानियां रोड की ओर से महाभोग, भजन संध्या व महाआरती का आयोजन किया। इस अवसर पर फूलों की बाबा की पावन झांकी सजाई गई। इस दौरान बाबा श्याम को भंडारे का महा भोग का प्रसाद लगाकर प्रसाद बांटा। मंडल प्रवक्ता दिपेश गोयल ने बताया कि कार्यक्रम में भक्तों ने उत्साह से भाग लिया।

[ad_2]
Sirsa News: हारा हूं बाबा पर तुझ पर भरोसा है…भजन पर जमकर झूमे श्याम श्रद्धालु

Sonipat News: मोटी कमाई का लालच देकर 1.37 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार Latest Haryana News

Sonipat News: मोटी कमाई का लालच देकर 1.37 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार Latest Haryana News

Rewari News: योग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया  Latest Haryana News

Rewari News: योग प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने भाग लिया Latest Haryana News