in

Sirsa News: हरियाणा ओलंपिक खेलों में खैरेकां हैंडबाल नर्सरी के 10 खिलाड़ी चयनित Latest Haryana News

Sirsa News: हरियाणा ओलंपिक खेलों में खैरेकां हैंडबाल नर्सरी के 10 खिलाड़ी चयनित Latest Haryana News

[ad_1]

सिरसा। हरियाणा में लंबे इंतजार के बाद दो नवंबर को गुरुग्राम में हरियाणा ओलंपिक खेलों का भव्य आगाज हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन की अध्यक्ष पीटी ऊषा ने संयुक्त रूप से खेलों का उद्घाटन किया। इन प्रतियोगिताओं का आयोजन 8 नवंबर तक किया जाएगा।

इन खेलों में सिरसा जिले के खैरेकां गांव की हैंडबाल नर्सरी ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस नर्सरी के 10 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हरियाणा ओलंपिक खेलों के लिए हुआ है, जिनमें चार लड़के और छह लड़कियां शामिल हैं। यह चयन खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों के लिए गर्व का क्षण है।

गांव के कोच नवजोत सिंह ने बताया कि बच्चों ने कठिन परिश्रम और नियमित अभ्यास के बल पर यह उपलब्धि हासिल की है। अब लक्ष्य राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर जगह बनाना है। खैरेकां हैंडबाल नर्सरी पहले भी कई बार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार कर चुकी है।

ग्रामीणों ने खिलाड़ियों के चयन पर खुशी जताई और कहा कि यह गांव और जिले दोनों के लिए गर्व की बात है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में ये खिलाड़ी हरियाणा को स्वर्ण पदक दिलाकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। हरियाणा ओलंपिक खेलों के इस आयोजन ने एक बार फिर प्रदेश में खेल संस्कृति को नई ऊर्जा दी है, जिससे गांव-गांव के युवा खेलों की ओर प्रेरित हो रहे हैं।


इन खिलाड़ियों का हुआ है हैंडबाल में चयन

– संदीप कुमार, ओपन केटेगर

– देवेंद्र बिश्नोई, ओपन केटेगरी

– पंकज भाटिया, ओपन केटेगरी

– नवीन कुमार, ओपन केटेगरी

– भवानी, ओपन केटेगर

– निर्मला, ओपन केटेगरी

– सोनिया, ओपन केटेगरी

– सोनिया रानी, ओपन केटेगरी

– प्रिया, ओपन केटेगरी

– साक्षी, ओपन केटेगरी

[ad_2]
Sirsa News: हरियाणा ओलंपिक खेलों में खैरेकां हैंडबाल नर्सरी के 10 खिलाड़ी चयनित

मनुष्य जन्म का उद्देश्य समझो, सिमरण से ही जीवन सफल होता है : संत बिरेंद्र सिंह Latest Haryana News

मनुष्य जन्म का उद्देश्य समझो, सिमरण से ही जीवन सफल होता है : संत बिरेंद्र सिंह Latest Haryana News

राहुल गांधी के नेतृत्व में करेंगे संघर्ष : कैप्टन अजय  Latest Haryana News

राहुल गांधी के नेतृत्व में करेंगे संघर्ष : कैप्टन अजय Latest Haryana News