in

Sirsa News: सिरसा रेलवे स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार व पार्किंग क्षेत्र बनकर तैयार Latest Haryana News

Sirsa News: सिरसा रेलवे स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार व पार्किंग क्षेत्र बनकर तैयार Latest Haryana News



रेलवे स्टेशन का बनाया गया भव्य मुख्य प्रवेश द्वार ।  संवाद

फोटो : 15,16,17

Trending Videos

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। अंग्रेजों के शासन काल में सिरसा रेलवे स्टेशन के निर्माण हुआ था। इसके बाद अब अमृत भारत योजना के तहत पहली बार भवन निर्माण और सुंदरीकरण का कार्य चल रहा है। निर्माण संबंधी 90 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है। इसके तहत भव्य द्वार, पार्किंग एरिया तैयार किया गया है। दिसंबर तक पूरी तरह से रेलवे स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा।

वर्ष 1884 में बनाए गए सिरसा रेलवे स्टेशन की अब सूरत पूरी तरह से बदली जा रही है। अमृत भारत योजना के तहत देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों के आधुनिकीकरण के कार्य का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल सिस्टम से बटन दबाकर शुरू करवाया था। इसमें सिरसा स्टेशन को शामिल किया गया था। अमृत भारत योजना के तहत सिरसा स्टेशन के आधुनिकीकरण को लेकर 16.9 करोड़ रुपये जारी किए गए थे। इनमें से 10 करोड़ रुपये बतौर पहली किश्त के तौर में 30 नवंबर 2023 को जारी किया गया था। इसके बाद से सुंदरीकरण का कार्य जारी है। रेलवे स्टेशन का भव्य द्वार बनाया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है। पार्किंग की बेहतर व्यवस्था बनाई गई। आधुनिक टिकट काउंटर लगभग बनकर तैयार हो चुका है। मुख्य गेट के सामने आधुनिक पार्क व फव्वारा बनाया जा रहा है।

रेलवे स्टेशन पर यह होना है काम

मौजूद समय में रेलवे स्टेशन पर अलग-अलग प्रवेश व निकासी द्वार, लैंडस्केप के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, टू-व्हीलर, फोर व्हीलर व ऑटो रिक्शा के लिए अलग-अलग पार्किंग, यात्री क्षमता के अनुसार पर्याप्त क्षेत्र में प्रवेश हॉल, प्लेटफार्म पर कोच की सही स्थिति जाने के लिए कोच इंडिकेशन बोर्ड, वेटिंग रूम की सुविधा, नए प्लेटफार्म शेल्टर का प्रावधान किया गया है। इसके साथ ही दिव्यांगजन की सुविधा के लिए टॉयलेट्स और वाटर बूथ की सुविधा, बेहतर फर्नीचर, एक प्लेटफार्म से दूसरे पर जाने के लिए 12 मीटर चौड़ाई का फुट ओवरब्रिज, लिफ्ट का भी प्रावधान किया गया है।

अमृत भारत स्टेशन योजना में शामिल हैं जिले के 3 रेलवे स्टेशन

बीकानेर मंडल के द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत चुने गए 15 स्टेशनों में डबवाली व सिरसा को चुना गया था। जिन पर विकास कार्य से चल रहा है। इसके बाद इसी योजना में चुने गए 6 रेलवे स्टेशनों में कालांवाली रेलवे स्टेशन को भी शामिल किया गया।

कोट्स

रेलवे स्टेशन पर निर्माण संबंधी कार्य 90 फीसदी पूरा हो चुका है। फाइनल कार्य पूर्ण करवाया जाना है, जो जारी है। उम्मीद है कि दिसंबर तक कार्य पूरा कर लिया जाएगा। – महेंद्र कुमार, एजेंसी ठेकेदार।


Sirsa News: सिरसा रेलवे स्टेशन पर भव्य प्रवेश द्वार व पार्किंग क्षेत्र बनकर तैयार

Drug convicts await ‘shock’ execution in Saudi Arabia Today World News

Drug convicts await ‘shock’ execution in Saudi Arabia Today World News

Sirsa News: जनरेटर में साफा आने से जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत Latest Haryana News

Sirsa News: जनरेटर में साफा आने से जनस्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी की मौत Latest Haryana News