[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा
Updated Mon, 12 Aug 2024 12:46 AM IST
डेरा जगमालवाली में महात्मा विरेंद्र से मिलते डेरे के अनुयायी। संवाद
संवाद न्यूज एजेंसी
कालांवाली (सिरसा)। संत वकील साहब के निमित रविवार को गांव जगमालवाली के गुरुद्वारे में रविवार को अखंड पाठ का भोग डाला गया। इस दौरान डेरे के उत्तराधिकारी विरेंद्र सिंह सहित संगत मौजूद रही। डेरे में शाम को 7 बजे से रात 9 बजे तक संगत ने सिमरन किया। इस दौरान डेरे में पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
डेरा जगमालवाली के गद्दीनशीन संत बहादुर चंद वकील साहिब एक अगस्त को चोला छोड़ गए थे। इस के बाद गद्दी के लिए विवाद भी शुरू हो गया था। शुक्रवार को डेरा कमेटी व संत वकील साहिब के परिवार के सदस्यों ने महात्मा विरेंद्र को पगड़ी पहनाकर डेरे का उत्तराधिकारी बनाया था। रविवार को संत वकील साहब के निमित गांव के गुरुद्वारा जीवन सुधार में अखंड पाठ का भोग डाला गया। इसमें अनुयायियों ने भाग लिया।
डेरे के अंदर भी महात्मा विरेंद्र से मिलने के लिए अनुयायियों का तांता लगा रहा। ग्राम पंचायत ओढ़ां ने महात्मा विरेंद्र को पगड़ी भेंट की। विरेंद्र ने संगत को संबोधित करते हुए कहा कि नाम जपो और सिमरन करो।
[ad_2]
Sirsa News: संत वकील साहिब के निमित अखंड पाठ का डाला गया भोग