in

Sirsa News: रानियां सीट से धवल कांडा होंगे हलोपा के उम्मीदवार Latest Haryana News

Sirsa News: रानियां सीट से धवल कांडा होंगे हलोपा के उम्मीदवार Latest Haryana News



धवल कांडा,

संवाद न्यूज एजेंसी

Trending Videos

सिरसा। विधानसभा चुनाव के लिए जिले में सरगर्मी तेज हो गई है। हरियाणा लोकहित पार्टी (हलोपा) ने बुधवार को बैठक कर रानियां विधानसभा सीट से धवल कांडा को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया है। धवल भाजपा नेता गोबिंद कांडा के पुत्र हैं।

विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा और हलोपा के बीच गठबंधन हो चुका है। पिछले दिनों सिरसा दौरे पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी इसकी घोषणा कर चुके हैं। ऐसे में हलोपा की ओर से रानियां सीट से उम्मीदवार उतारना चौंकाने वाला निर्णय है क्योंकि इस सीट से पहले विधायक रह चुके भाजपा नेता बिजली मंत्री रणजीत सिंह भी यहां से चुनाव लड़ने की बात कहते रहे हैं। 6 अगस्त को उन्होंने हिसार में प्रेस के सामने भी यह बात कही थी।

रानियां रोड स्थित श्री बाबा तारा कुटिया परिसर में स्थित एमडीएलआर कार्यालय में बुधवार को रानियां विधानसभा क्षेत्र के हलोपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक में ही गोबिंद कांडा ने रानियां से धवल को हलोपा का प्रत्याशी घोषित किया।

::::::::::::::::::::::::::::::

पार्टी जहां से टिकट देगी, वहां से लड़ूंगा चुनाव : कांडा

गोबिंद कांडा ने कहा कि वह भाजपा में हैं। ऐलनाबाद उपचुनाव में जनता ने इतना प्यार दिया कि उस चुनाव के चर्चे पूरे देश में हुए। भाजपा उन्हें जहां से भी टिकट देगी वे तैयार हैं। पार्टी उन्हें ऐलनाबाद, फतेहाबाद या रानियां से भी चुनाव मैदान में उतार सकती है।


Sirsa News: रानियां सीट से धवल कांडा होंगे हलोपा के उम्मीदवार

ओला इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ ₹74,999 शुरुआती कीमत पर लॉन्च:  फुल चार्ज पर 200km चलेगी; ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला Today Tech News

ओला इलेक्ट्रिक बाइक ‘रोडस्टर’ ₹74,999 शुरुआती कीमत पर लॉन्च: फुल चार्ज पर 200km चलेगी; ADAS जैसे सेफ्टी फीचर मिलेंगे, रिवोल्ट RV400 से मुकाबला Today Tech News

मोहाली में कुंवारा बताकर बनाए युवती से संबंध:  आईफोन और सोने की चेन गिफ्ट की, कोल्ड ड्रिंक में दिया नशीला पदार्थ, गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates

मोहाली में कुंवारा बताकर बनाए युवती से संबंध: आईफोन और सोने की चेन गिफ्ट की, कोल्ड ड्रिंक में दिया नशीला पदार्थ, गिरफ्तार – Chandigarh News Chandigarh News Updates