in

Sirsa News: रक्षाबंधन मिलन समारोह आयोजित Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, सिरसा

Updated Sun, 18 Aug 2024 03:37 AM IST

Rakshabandhan get together organized

Trending Videos



सिरसा। हलका डबवाली के विधायक अमित सिहाग ने शनिवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में रक्षा मिलन कार्यक्रम आयोजित किया। उन्होंने व उनकी धर्मपत्नी ने सैकड़ों महिलाओं से राखी बंधवाई। सिहाग ने कहा कि आज भी हमारे समाज में महिलाओं को बराबरी का दर्जा नहीं दिया जाता। घर संभालने से लेकर व्यवसायिक जिम्मेदारी निभाने के बाद भी उन्हें समानता के हक से वंचित रखा जाता है। उन्होंने कहा कि आपका भाई होने के नाते सामूहिक प्रयासों से इस सोच को बदलने का प्रयास करेंगे।

Trending Videos

रक्षाबंधन पर रोडवेज ने बहनों के लिए की विशेष व्यवस्था

सिरसा। रक्षाबंधन के दिन बहनों को भाई तक पहुंचाने के लिए रोडवेज निगम ने विशेष तैयारी की है। रोडवेज निगम की ओर से सभी लंबे और छोटे सभी मार्गों पर बसें चलाई जाएंगी। सरकार की ओर से हर साल महिलाओं को रोडवेज में रक्षाबंधन के दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा दी जाती है, लेकिन बसों की संख्या में कमी के कारण कई बहनों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। इसी के मद्देनजर इस बार सिरसा के रोडवेज निगम ने पहले से ही तैयारी कर ली है।

जिले के रोडवेज बेड़े में कुल 233 बसें हैं। इनमें 187 बसें सिरसा डिपो, डबवाली डिपो में 46 और किलोमीटर योजना के तहत 32 बसें अनुबंधित हैं। जिले में 24 मिनी बसें भी संचालित हैं। इनके लिए 305 चालक और 319 परिचालक तैनात हैं। रक्षाबंधन के दिन हिसार, सिरसा, फतेहाबाद मार्ग पर अधिक बसों को चलाया जाएगा। जिस मार्ग पर सवारियों की संख्या अधिक होगी वहां पर अतिरिक्त फेरे लगाए जाएंगे।

[ad_2]
Sirsa News: रक्षाबंधन मिलन समारोह आयोजित

सकारात्मक सोच वाले को मिलती है ईश्वरीय सुरक्षा : बीके बिंदू Latest Haryana News

Bhiwani News: ई-रिक्शा का निकला टायर, नीचे दबने से एक साल की बच्ची की मौत Latest Haryana News